भाकियू शंकर किसानों की मांगों को लेकर 23 जनवरी को हसनपुर में गरजेंगी, एसडीएम कार्यालय का करेगी घेराव

Time Report Amroha : भाकियू शंकर ने सोमवार को हसनपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस कार्यक्रम में किसान समस्याओं का मुद्दा उठाते हुए सभी समस्याओं के त्वरित निस्तारण की मांग की है। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा गया है।

हसनपुर में सोमवार को आयोजित हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस कार्यक्रम में भाकियू शंकर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह के नेतृत्व में संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंचे, जहाँ पर प्रदेश भर के गन्ना किसानों व जिले के किसानों की तमाम समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा गया एवं सभी समस्याओं के त्वरित निस्तारण की मांग की गई।

राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने कहा कि योगी सरकार द्वारा किये जा रहे अच्छे कार्यों को कुछ सरकारी अधिकारी व कर्मचारी पलीता लगा रहे हैं, सरकार द्वारा काफ़ी जन कल्याणकारी योजनाओं को चलाया जा रहा है किंतु अधिकारियों व कर्मचारियों की उदासीनता के चलते आम जनता को इसका भरपूर लाभ नहीं मिल पा रहा है। चीनी मिलें चलते हुए 83 दिन बीत चुके हैं किंतु अभी तक गन्ना मूल्य घोषित नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि गन्ना उत्पादन लागत को देखते हुए कम से कम 450 रुपये प्रति क्विंटल गन्ना मूल्य घोषित किया जाए। स्मार्ट विधुत मीटर किसी भी जांच में खरे नहीं उतर पाए हैं एवं इनसे गलत तरीके से उल्टे सीधे बिल आ रहे हैं जिस कारण उपभोक्ताओं का शोषण हो रहा है हमारा संगठन मांग करता है कि अभियान चलवाकर इन स्मार्ट मीटरों को बदलवाया जाए।

5 वर्ष बीतने के बाद भी सभी किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल पाया है, वंचित किसानों को सभी किश्तें जारी की जाएं। जिला सहकारी बैंकों द्वारा 1 लाख ऋण देने पर 10 हज़ार शेयर जमा कराया जाता है और ब्याज 1 लाख का लगाया जाता है, तीन लाख तक के किसान क्रेडिट कार्ड पर सभी चार्ज समाप्त कर दिए गए हैं इसके बावजूद भी बैंक क्रेडिट कार्डों पर अतिरिक्त ब्याज़ लगाकर अवैध वसूली कर रहे हैं जिन्हें तत्काल बंद किया जाना चाहिए।

गंगा धाम तिगरी में हरिद्वार की तर्ज़ पर तिगरी से ब्रजघाट तक गंगा रिवर फ्रंट बनाते हुए इसे पर्यटक स्थल घोषित किया जाए, गंगा जल की पवित्रता व स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए विधुत शवदाहगृह का निर्माण किया जाए, ग़जरौला में फाजलपुर रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनाया जाए व तिगरी को जोड़ने वाली सभी सड़कों को फोरलेन किया जाना चाहिए। चकबंदी विभाग के साथ विधुत विभाग में फैले भृष्टाचार पर प्रशासन को लगाम लगानी चाहिए,बिजौरा स्थित शुगर फैक्ट्री द्वारा किसानों के खेतों में छोड़े जा रहे प्रदूषित पानी को रोका जाना चाहिए।

हसनपुर चीनी मिल के विस्तारीकरण के साथ हसनपुर परिक्षेत्र में मध्य गंगा नहर फेज़ 2 का कार्य पूर्ण कराया जाना चाहिए। साथ ही हसनपुर तहसील कार्यालय में रजिस्ट्रार ऑफिस-पुलिस चौकी व पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय स्थापित किया जाए।

चौधरी दिवाकर सिंह ने आगे कहा कि भाकियू (शंकर ) संगठन के द्वारा 23 जनवरी दिन ब्रहस्पतिवार को उपजिलाधिकारी कार्यालय हसनपुर में किसान समस्याओं को लेकर एक बड़ा धरना-प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें सम्बंधित विभागाध्यक्षों – चकबंदी अधिकारी,महाप्रबंधक हसनपुर चीनी मिल,डीएफओ, वनक्षेत्रधिकारी,क्षेत्राधिकारी पुलिस, क्षेत्रीय प्रबंधक प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक ग़जरौला, तहसीलदार हसनपुर, अधिशासी अभियंता उपखंड अधिकारी विधुत वितरण खंड हसनपुर,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी,क्षेत्र विकास अधिकारी हसनपुर, अधिशासी अभियंता मध्य गंगा नहर फेस 2, मुख्य कार्यकारी अधिकारी गंगा एक्सप्रेसवे हसनपुर को दोपहर 1 बजे तक पंचायत स्थल पर पहुंचकर समस्याओं का निस्तारण करना नितांत आवश्यक है। सभी अधिकारी पंचायत में नहीं पहुंचने पर संगठन के द्वारा निर्णय लेकर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। जिसकी पूर्ण रूप से जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

इस दौरान चौधरी दिवाकर सिंह, चौधरी महावीर सिंह, राकेश रतनपुर, हरि सिंह प्रधान,सिताराम सैनी, राजपाल सैनी, नेतराम सैनी, कमलेश देवी,गौरव सैनी, संजू सैनी,सोनू सैनी,याकूब अली, चरण सिंह,उवैश चौधरी, बिलाल,मोहसिन व आतिफ समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!