Time Report Amroha : अमरोहा के उझारी इलाके में 12 दिन से लापता वृद्ध का शव तालाब में उतराता मिलने से हड़कंप मच गया। परिजनों ने हत्या कर शव तालाब में फेंकने की आशंका जताई है। पुलिस पोस्टमार्टम के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की बात कह रही हैं।
सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव बहापुर निवासी छोटे सिंह आयु 65 वर्ष पांच जनवरी की शाम करीब 6 बजे परिजनों से पास के गांव कनैटा की मढैया को जाने की बात कहकर घर से निकले थे। इसके बाद वह घर नही लौटे और तब से ही लापता थे। बैचेन परिजन उनकी तलाश में जुटे थे। पुलिस भी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर तलाश कर रही थी लेकिन कोई सुराग नही मिल पा रहा था।
तालाब में मिला शव तो मचा हड़कंप
गुरुवार की सुबह छोटे सिंह के परिजनों को सूचना मिली कि कनैटा की मढैया में तालाब में एक शव उतराता नजर आ रहा है। सूचना मिलते ही परिजन एवं ग्रामीण तालाब पर पहुंचे। परिजनों की सूचना पर सैदनगली थानाध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे गए। तालाब में उतराते शव को बाहर निकलवाया, जिसकी पहचान छोटे सिंह के रूप में परिजनों ने की। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया।
परिजन बोले-हत्या कर फेंका शव, पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार
परिजनों ने छोटे सिंह की हत्या कर शव तालाब फेंकने की बात कह रहे है। हालांकि पुलिस प्रथमदृष्टया शव की जांच के बाद हत्या की बाद से इंकार कर रही हैं। थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि मृतक के शरीर पर किसी तरह की चोट का कोई निशान नहीं है। शव को पीएम के लिए भेजा है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
मृतक ने नही की थी शादी
मृतक छोटे सिंह की दाहिनी आंख खराब थी। वह अविवाहित थे। शादी के बिना ही हंसी-खुशी भाई भतीजों के साथ रहते थे। छोटे सिंह का पालन पोषण भाई बदलू व भतीजे आदि ही करते थे। परिजनों ने बताया कि भाई भतीजो के साथ खेती किसानी का काम करते थे। परिवार में किसी तरह का कोई विवाद नहीं था। छोटे सिंह की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।