भाकियू शंकर का किसानों की मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पर जोरदार धरना- प्रदर्शन, भ्रष्टाचारी अधिकारियों के ख़िलाफ़ भरी हुंकार

Time Report Amroha : भारतीय किसान यूनियन (शंकर) ने बुद्धवार को अपनी मांगों को लेकर अमरोहा कलेक्ट्रेट में जोरदार धरना-प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर नारेबाजी भी की गई। वहीं अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित एक ज्ञापन भी सौंपा गया है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा जनहित में किये जा रहे कार्यों को कुछ भृष्टाचारी अधिकारियों के द्वारा पलीता लगाया जा रहा है, सरकार अच्छा कार्य कर रही है किंतु कुछ प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों की उदासीनता व लापरवाही के चलते जनता को सरकारी योजनाओं का सही तरीके से लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि विकास खण्ड जोया में रजबपुर से काफ़ूरपुर तक 3 किमी.- चोटीपुरा से फरीदपुर तक -जोया से इकोन्दा तक-पिपली कला से अक्खा नगला व अमरोहा बाईपास से रिंग रोड को जोड़ने वाले मार्गों की हालत बहुत ज्यादा ख़राब है जिनका दुरुस्तीकरण कराया जाना चाहिए। वहीं रजबपुर से काफ़ूरपुर मार्ग का चौड़ीकरण कराया जाना चाहिए जिसके लिये संगठन के द्वारा दो बार लिखित में दिया जा चुका है। भृष्टाचार पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि धनौरा तहसीलदार भ्र्ष्टाचार का जीता जागता नमूना पेश कर रहे हैं।

उनके द्वारा भूमाफियाओं से मिलकर किसानों के ख़िलाफ़ नामांतरण-वसीयत व वारिसान आदि कार्यों को गैरकानूनी तरीके से कराया जा रहा है, साथ ही बिना सुविधा शुल्क लिए कोई कार्य नहीं किया जा रहा है जिस कारण किसानों में भारी रोष व्याप्त है, तहसीलदार द्वारा सरकारी की छवि को धूमिल करने का कार्य किया जा रहा है, इनके ख़िलाफ़ जांच कराकर कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए। वहीं जिला अस्पताल में तैनात एक जनरल सर्जन पर मरीजों के इलाज में पक्षपात रूप से कार्य करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यहाँ पर डॉक्टर परवेज़ जिला अस्पताल में जातिवाद फैला रहे हैं, साथ ही इनके द्वारा मरीज़ों से अभद्र व्यवहार किया जा रहा है, विशेष सम्प्रदाय के मरीजों को सीधे ओ टी में ले जाकर सर्जिकल ऑपरेशन करते हैं और दूसरे सम्प्रदाय के मरीजों को गम्भीर बीमारी बताकर टालने के काम कर रहे हैं, इन्हें जिला अस्पताल से हटाकर इनके ख़िलाफ़ कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए।

वहीं जिले के ए आर कोऑपरेटिव पर भृष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए कहा कि इनके द्वारा एक ही व्यक्ति के नाम पर बनाकर लाइसेंस बनवाकर एक समिति का एनपीके व डीएपी उसे भेज दिया गया है जबकि किसान खाद के लिएं परेशान घूम रहा है,इन्होंने एक बड़ा घोटाला किया है जिसके सम्पूर्ण साक्ष्य हमारे पास मौजूद हैं, एआर कोऑपरेटिव के ख़िलाफ़ निष्पक्ष जांच कराकर इनके ख़िलाफ़ भी कार्यवाही होनी चाहिए। वहीं विधुत विभाग के जोया गोदाम पर स्टोर बाबू द्वारा विधुत सामग्री बिना रिश्वत लिए नहीं दी जा रही है, इसके ख़िलाफ़ जांच कर कार्यवाही की जाए।साथ ही घरेलू मीटरों के मीटर जम्पिंग कर रहे है जिस कारण उपभोक्ताओं के बिल 4 से 24 हज़ार तक आ रहे हैं, इसे तत्काल सही कराया जाए।हसनपुर के नवनिर्मित तहसील भवन का तत्काल संचालन कराया जाए, इसके साथ ही रजिस्ट्री कार्यालय भी तहसील परिसर में संचालित कराया जाए।

धनौरा तहसील क्षेत्र के जटपुरा सुमाली गांव में ट्यूबवेलों की लाइन का हज़ारों मीटर विधुत तार चोरी हो चुका है, अतः इन लाइनों पर तार डलवाये जाएं जिस से किसान अपनी फसलों की सिंचाई कर सकें।

तिगरी गंगा धाम से लेकर ब्रजघाट तक गंगा रिवर फ्रंट बनाकर इसे पर्यटक स्थल घोषित किया जाए साथ ही गंगाजल की स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए विधुत शवदाहगृह का निर्माण कराया जाए। हसनपुर चीनी मिल का विस्तारीकरण घोषणा को 5 वर्ष बीत चुके हैं लेकिन अभी तक ये कार्य नहीं हुआ है, अतः इसका विस्तारीकरण किया जाना चाहिए। इसके साथ ही अमरोहा की बंद पड़ी सहकारी शुगर मिल को किसान हित मे दोबारा संचालित किया जाए अन्यथा इसे एक आदर्श गौशाला के रूप में विकसित किया जाना चाहिए। किसान क्रेडिट की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 10 लाख की जाए। जब तक किसान समस्याओं का समाधान नहीं किया जाएगा तब तक भाकियू शंकर के द्वारा धरना-प्रदर्शन व आंदोलन किये जाते रहेंगे

इस दौरान चौधरी सत्यवीर सिंह,चौधरी धर्मवीर सिंह, सत्यपाल सिंह, प्रधान वीरेंद्र सिंह,राकेश रतनपुर, डॉ भाग सिंह,मुकेश गर्ग, नेमपाल सिंह, सोनू नागर, विक्रम पवार, वीरपाल गुर्ज़र, चंद्रपाल सैनी, जगत सिंह चौहान, सरदार हैप्पी सिंह, गजराम नेताजी, कल्लू भगत जी ,डॉ हरपाल चौहान, नरपत सिंह मुखिया, रवि चौधरी, पप्पू पाल,चंद्रपाल सिंह, अमीपाल सिंह,निज़ाम प्रधान,अनिल भटनागर, अरुण सिंह,जौनी, पुष्पा गुप्ता,प्रीति चौधरी, मंजीत कौर,शिमला चौहान, संगीता रानी, बबिता रानी,जरीना,राशिदा जहां,शाहजहां, पूनम चौहान, निर्मला व अशोक चौधरी समेत हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!