Time Report Amroha : अमरोहा के फंदेड़ी सादात में मजलिस को खिताब करते हुए मौलाना बाकर काजमी नजफी ने कहा कि हजरत मोहम्मद स.अ के बताए रास्ते पर चलकर ही असल कामयाबी मिलेगी। उन्होंने नबी की बेटी फातिमा जेहरा की सीरत बयां की। औरतों को उनकी सीरत पर चलने की ताकीद की।
मरहूमा शमीमा ज़ैदी बिन्ते सय्यद अली हैदर मरहूम की बरसी पर आयोजित मजलिस को खिताब करते हुए मौलाना बाकर काजमी ने मुसलमानों से नबी के बताए रास्ते पर अमल करने की ताकीद की। उन्होंने कहा कि हमारे नबी आ़का-ए-करीम हजरत मोहम्मद स.अ ने हमें जिंदगी गुजारने का जो तरीका बताया है आज हम उससे दूर होते जा रहे हैं। हमारे आ़का को देखकर लोग ईमान ले आते थे उनकी जिदगी खुशगवार हुआ करती थी हमें भी उस पर चलना चाहिए।
मोहम्मद अली जोली ने कहा कि नबी ने
पेश करके बताया कि हमारा अखलाक कल्चर हमारा नेचर व्यवहार कैसा होना चाहिए। हमारे दिलों से खौफ ए खुदा निकल गया है। इससे हम परेशान नजर आते हैं। हमें अपने दिलों पर खुदा का खौफ रखना चाहिए।
मजलिस में एम ए ज़ैदी एडवोकेट, कमर ज़ैदी, ज़ुल्फ़ेकार ज़ैदी,शमीम ज़ैदी,खुर्रम ज़ैदी,फरमान ज़ैदी, कमाल हैदर अरहम हैदर ज़ैदी रियाज़ ज़ैदी, शजर ज़ैदी आदि रहे।