नौगांवा में विद्युत लाइन चोरी होने पर भाकियू शंकर की चेतावनी, लाइन चालू न होने पर 3 जनवरी को होगा आंदोलन

Time Report Amroha : नौगावां तहसील के जंगल में बीते दिनों चोरों ने किसानों की ट्यूबेल लाइन चोरी कर ली। जिससे जंगल मे सिंचाई ठप होने से किसान परेशान है। भाकियू शंकर ने प्रशासन को चेताते हुए कहा कि अगर शीघ्र विद्युत लाइन को सुचारू नही किया गया तो तीन जनवरी को संगठन उग्र आंदोलन करेगा।

गाजरपुर के शिव मंदिर परिसर में वीर सिंह चौहान की अध्यक्षता व प्रिंसिपल सत्यवीर सिंह के संचालन में भाकियू शंकर का जन जागरण कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें सभी की सहमति से धर्मपाल चौहान उर्फ लाला को तहसील संरक्षक नौगांव नियुक्त किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर भ्र्ष्टाचार होने के चलते सरकार की छवि धूमिल हो रही है, साथ ही प्रदेश के किसानों को पूर्ण रूप से लाभ नहीं मिला। विगत 8 वर्षों में सरकार ने मात्र 55 रुपये गन्ना मूल्य की वृद्धि की है, जिस कारण पश्चिमी यूपी के किसानों में भारी रोष व्याप्त है। चीनी मिलों को चलते हुए आज 61 दिन बीत चुके हैं लेकिन सरकार की उदासीनता के चलते अभी तक गन्ना मूल्य की घोषणा नहीं की गई है।

निकटवर्ती राज्य हरियाणा में भी डबल इंजन की सरकार ने पिछले वर्ष के पेराई सत्र में ही 400 रुपये प्रति क्विंटल गन्ना मूल्य घोषित कर दी थी। हमारी मांग है कि वर्तमान पेराई सत्र के लिएं यूपी सरकार को कम से कम 450 रुपये प्रति क्विंटल गन्ना मूल्य घोषित करना चाहिए। गन्ना मूल्य केवल चीनी के आधार पर नहीं वरन अन्य सह उत्पाद जैसे एथनॉल बिजली कागज़ आदि से होने वाले लाभ को दृष्टि में रखकर घोषित किया जाए। किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को 3 लाख से बढ़कर 10 लाख रुपये किया जाए।

जिला संरक्षक चौधरी धर्मवीर सिंह ने कहा कि गन्ने पर भी बड़े शोध की आवश्यकता है साथ ही गन्ना प्रजाति 0238 के विकल्प के तौर पर PB 95 व 11015 अन्य गन्ना प्रजाति को स्वीकृत किया जाना किसान हित में आवश्यक है। प्रदेश सचिव संजय चौहान ने विधुत विभाग में फैले भ्र्ष्टाचार पर बोलते हुए कहा कि स्मार्ट विधुत मीटर पहले ही प्रक्षिक्षण में ख़राब साबित हो चुके हैं और हमारा संगठन इन्हें किसी भी कीमत पर लगने नहीं देगा।

घरेलू विधुत उपभोक्ताओं के करीब आधे से ज्यादा मीटरों में गड़बड़ी के चलते अधिक बिल दर्शाकर उपभोक्ताओं का आर्थिक शोषण किया जा रहा है जिसे अभियान चलवाकर तत्काल बदलवाया जाए।

ब्लॉक अध्यक्ष कल्लू भगत जी ने कहा कि थाना क्षेत्र नौगांवा में विगत एक माह में किसानों के ट्यूबवेल की लाइनों का हजारों मीटर विद्युत तार चोरों ने चोरी कर लिया है जिससे किसानों की सिंचाई नहीं हो पा रही है विद्युत कर्मचारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं, यदि 2 जनवरी तक सभी विद्युत लाइनो पर तार नहीं लगाया जाता तो 3 जनवरी को संगठन उपजिलाधिकारी अधिकारी कार्यालय नौगांवा पर उग्र, धरना प्रदर्शन आंदोलन करने को मजबूर होगा।

जिसकी जिम्मेदारी विद्युत अधिकारियों व जिला प्रशासन की होगी,मंडल सचिव डॉ हरपाल चौहान ने कहा कि प्रदेश भर के किसानों की खतौनी में दर्ज़ त्रुटियों को अभियान चलाकर सही कराया जाए। तहसील अध्यक्ष जगत सिंह चौहान ने कहा कि जल मिशन योजना में किये जा रहे गड़बड़ घोटाले की जांच कराकर दोषियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए। नगर अध्यक्ष विक्रम पवार ने कहा कि छुट्टा व आवारा गौवंशीय पशुओं द्वारा हमारे गेहूं की फसलों को बर्बाद किया जा रहा है उनका समुचित समाधान किया जाए जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जायेंगीं तब तक भाकियू शंकर लगातार आंदोलन करता रहेगा।

कार्यक्रम में आज राजवती कैलाश जग रोशनी प्रवेश अमर देवी चमेली अशुरानी मा नौबाहर चौहान हरज्ञान चौहान सोमवीर चौहान मलखान चौहान रमेश चौहान कृपाल चौहान रघुवीर चौहान खूब सिंह चौहान रोशन चौहान विक्रम चौहान जगदीश चौहान विक्रम पवार चौधरी आईपीएल सिंह चौधरी सत्यवीर सिंह चौधरी सुंदर सिंह चौधरी सुखलाल सिंह समेत सैकड़ो कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!