Time Report Amroha : समाजवादी पार्टी की पीडीए पंचायत में बोलते हुए विधानसभा अध्यक्ष आमिर रजा जैदी ने कहा कि भाजपा का काम लोगों को बरगलाना और धार्मिक मुद्दे उछाल कर ध्यान भटकाना है। अब प्रदेश की जनता उसकी नीतियों को समझ चुकी है। पीडीए के सहयोग से 2027 में प्रदेश में सपा की सरकार बनेगी।
चुचैला कलां कस्बे में समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक सभा के जिला उपाध्यक्ष सद्दाम मलिक के आवास पर PDA की पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें बोलते हुए विधानसभा अध्यक्ष आमिर रजा जैदी ने कहा कि सपा की सरकार के दौरान हर वर्ग को न्याय मिला और सभी के लिए योजनाएं चलाई गई लेकिन भाजपा सरकार में जन योजनाओं के बजाए समाज को तोड़ने का काम कर रही हैं। लोगों को धर्म के नाम पर डराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता गांव-गांव और घर-घर जाकर पार्टी की नीतियों और रीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य व सपा नेता आलोक भारती ने कहा कि डा. भीमराव अंबेडकर ने दलित, मजदूर और वंचित समाज को उनका हक दिलवाया। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा डा. भीमराव अंबेडकर के संविधान को बदलकर मनु स्मृति लाने की कोशिश कर रही है, जिसका उदाहरण गृह मंत्री अमित शाह का लोकसभा में दिया गया बयान है।
इस दौरान हाजी साबिर, सद्दाम मलिक, डा. अनीस मलिक, डा. इमरान, हसन रजा, अजीत चौधरी, डा.इस्लामुद्दीन, जिल्लू, शौकत अली, आजाद मलिक, मुजम्मिल मलिक, फरजंद अली, शाहनूर, डा. तौफीक, इमरान सैफी, जमील अहमद, साबिर आदि रहे।