Time Report Amroha : अमरोहा के रजबपुर थाना क्षेत्र में भाकियू शंकर के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा मध्य गंगा नहर फेज 2 पर स्थापित स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी 122वी पुण्यतिथि को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
सोमवार को सुबह 10 बजे से भारतीय किसान यूनियन (शंकर) के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा उक्त स्थल पर पहुंचकर साफ सफाई की गई। तदोपरांत चौधरी साहब की प्रतिमा पर दीपक जलाकर माल्यार्पण करते हुए एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया।
जिसमें भाकियू (शंकर) संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी ने किसानों को असल में किसान बनाने का कार्य किया है। उन्होंने जमींदार उन्मूलन कानून बनाकर बटाई पर जोतने वाले किसानों को उनकी जमीन का हक दिलाया है। आज तक इतिहास में ऐसा कोई किसान मसीहा नहीं हुआ जिसे प्रधानमंत्री बनकर जनपद इटावा के थाना उसराहार में ₹35 की दरोगा को रिश्वत देकर रपट लिखी और फिर सारे थाने को ही मौके पर सस्पेंड किया।
ऐसा ही एक वाकया जब लेखपालों ने हड़ताल की तो सभी लेखपाल निलंबित करते हुए नई भर्ती की, जो एक मिसाल है। इसी तरह से चौधरी साहब ने सैकड़ो कार्य किसान हित में किये हैं, जिस कारण किसान आज भी उन्हें हृदय की गहराइयों से याद करता है। हमारा संगठन यह मांग करता है कि उक्त स्थल पर आवागमन के लिए कोई भी रास्ता नहीं है, राष्ट्रीय राजमार्ग 9 से लेकर काफ़ूरपुर रेलवे ट्रैक तक नहर के दोनों रास्तों को पक्की सड़क बनाकर चौधरी चरण सिंह प्रतिमा स्थल को पर्यटक स्थल के रूप में घोषित किया जाए।
इस दौरान आयोजित गोष्ठी की अध्यक्षता चंद्रपाल यादव वकील साहब व संचालन भटपुरा नरेश ने किया। इस दौरान इस कार्यक्रम में चौधरी धर्मवीर सिंह, चौधरी राकेश रतनपुर, सुरेंद्र सिंह, चौधरी रघुवीर सिंह , चौधरी सतवीर सिंह , त्रिलोक सिंह, कुलदीप देवल, कर्मवीर सिंह, सुरेंद्र सिंह, प्रमोद देवल, कुलदीप रंधावा, नईम, आफताब , राजवीर, हरि सिंह, किरण पाल सिंह, कृपाल सिंह, सेंसर पाल सिंह , चित्रांश, अमन, किशन सिंह, प्रधान संजीव कुमार, प्रधान हरि सिंह सैनी, व अख्तब आदि मौजूद रहे।