Time Report Amroha : मुसलमानों के आखरी नबी व अल्लाह के प्यारे महबूब पैगम्बर मोहम्मद (स.अ.) की इकलौती बेटी सैयद फातिमा जेहरा की यौमे विलादत पर अमरोहा के फंदेड़ी सादात में उनके किरदार पर रोशनी व बेटियों की अजमत बयां की गई।
इमामबारगाह पीर जी में रविवार की रात को मुनअक़िद की गई मजलिस का आगाज सैयद मोहम्मद हैदर ने किसा की तिलावत से किया। मौलाना नकी हैदर ने खुदा की हम्द व नाते रसूल पढ़ी व बीवी फातिमा की शान में कलाम पेश किए।
मौलाना रेहान हैदर ने मजलिस को खिताब करते हुए फातिमा जेहरा की अजमत बयां की। अल्लाह के नबी ने कहा कि मेरी बेटी फातिमा मेरे जिगर का टुकड़ा है। ताकीद करते हुए कहा कि बेटियां अल्लाह की रहमत होती है इन्हें अभिशाप न समझें। मां-बाप की जिम्मेदारी है कि उनकी अच्छी परवरिश करें और उन्हें अच्छी तालीम दें। बेटियां घर की जीनत और रहमत होती हैं। बेटे और बेटी में फर्क न समझें।
इस दौरान बशारत हुसैन, एम.ए जैदी एडवोकेट, साहिल, इसरार अब्बास, अली अब्बास, अनवर अली, इकबाल मेहंदी, मोहसिन लालू, विकार हैदर, मेहंदी, अमीर अली, अली इमाम सुल्तान, मो.रजा, मनव्वर अली, अम्मार हैदर आदि रहे।