Time Report Amroha : अमरोहा के उझारी में हसनपुर संभल मार्ग पर टेंपो व मैक्स की टक्कर में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायल हो गए। सूचम पर पहुंची पुलिस ने घायलों अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पीएम को भेज दिया है।
उझारी के मोहल्ला गढ़ी निवासी चंद्रपाल सैनी की बेटी आरती 17 हसनपुर के झम्मनलाल डिग्री कॉलेज में बीए फर्स्ट ईयर की छात्रा है । वह टेंपो में सवार होकर कॉलेज जा रही थी। इसी टैंपू में उझारी के जामिया इस्लामिया मारिफुल कुरान का छात्र उबैदुल्लाह पुत्र मुफीद आलम निवासी मोहल्ला चमन बाग गजरौला तथा मेहताब जहां पत्नी शादाब निवासी मोहल्ला बस अड्डा उझारी तथा अन्य सवारी भी टेंपो में सवार थी। जैसे ही टेंपो हसनपुर संभल मार्ग एक पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तभी पीछे से तेज गति से आ रही अज्ञात मैक्स ने टेंपो में टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी की आरती 17 की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उबैदुल्लाह व मेहताब जहां गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद टेंपो चालक टेंपो घटनास्थल पर छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उझारी के निजी अस्पताल भर्ती कराया। सैदनगली थाना प्रभारी दिनेश कुमार शर्मा एवं उझारी चौकी इंचार्ज सतबीर सिंह ने मौके पर पहुंचकर अज्ञात मैक्स का पता लगाने के लिए रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखते हुए अज्ञात मैक्स का पता लगाने की कोशिश की।
थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा ने मृतका के शव का पंचायत नामा भरकर पीएम को भेजा। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा ने बताया अज्ञात मैक्स का पता लगाया जा रहा है। केस दर्ज कर शव को पीएम को भेजा गया हैं।
उझारी से टेंपो एवं बसो का अवैध संचालन बन रहा हादसों का सबब
हसनपुर संभल मार्ग पर उझारी से टेंपो व मैक्स तथा बसो का अवैध संचालन बन रहा है हादसों का सबब। लोगों ने इन वाहनों के अवैध संचालन को रुकने की मांग की है।
नगर पंचायत उझारी के मेन बस स्टैंड चौराहे पर पूरे दिन अवैध रूप से संचालित टेंपो व मैक्स तथा बसो का जमावड़ा लगा रहता है। जिस कारण आए दिन हादसों का अंदेशा बना रहता है। पूर्व में कई बार यहां बड़े हादसे भी हो चुके हैं। नगर के लोग कई बार इस अवैध संचालन को बंद कराने की मांग कर चुके हैं। जबकि निवर्तमान एसपी विपिन ताडा से लोगों ने इस अवैध संचालन को रोकने की मांग की थी।
निवर्तमान एसपी ने यहां पर दो होमगार्डों की तैनाती की थी। अवैध रूप से चलने वाले वाहनों का जमावड़ा न लगे ।मेन बस स्टैंड के चौराहे पर नो पार्किंग के दो बोर्ड भी लगवाऐ थे। दो होमगार्डों की ड्यूटी तो रहती है। लेकिन अवैध रूप से संचालित इन वाहनों का जमावड़ा मेंन बस स्टैंड चौराहे पर हर वक्त देखा जा सकता है।