Time Report Amroha : अमरोहा के उझारी इलाके के हसनपुर संभल मार्ग पर पिकअप सवार परिवार ने कार सवार लोगों पर लूटपाट का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी। घटना की जानकारी पर पुलिस में हड़कंप मच गया। हालांकि पुलिस ने लूटपाट की घटना से इंकार किया है। मामला फाइनेंस से जुड़ा बता रही है।
अब्दुल्लाह कॉलोनी निवासी नौशाद पुत्र शौकत की बहन शाजमा की शादी 27 नवंबर को असमोली थाना क्षेत्र के गांव गढ़वाला मिलक से हुई थी। रविवार की शाम के वक्त नौशाद अपने परिवार को पिकअप में लेकर गढ़वाला मिल्क बहन की चौथी करने जा रहे थे। नौशाद ने बताया कि अभी वह हसनपुर संभल मार्ग पुलिया वाली ढेरिया के पास ही पहुंचे थे कि तभी पीछे से एक कार ने ओवरटेक कर उनकी गाड़ी रोक ली। आरोप है कि गाड़ी रुकते ही बदमाशों ने अपने आप को फाइनेंसर का एजेंट बताते हुए उनकी गाड़ी की चाबी निकालनी चाही इसी बीच गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा पहुंची।
पिकअप में सवार रेशमा पत्नी नजरुद्दीन ने बताया कार सवार बदमाशों ने पिकअप में सवार परिवार के साथ मारपीट व लूट पाठ शुरू कर दी। रेशमा का आरोप है कि उसके कान व नाक तथा गले से सोने चांदी के आभूषण तथा उसकी भाभी गुलबशा पत्नी इरशाद के कानों से कुंडल आदि सोने चांदी के आभूषण व एक मोबाइल आदि लूट लिए। शोर शराबे की आवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे लोग जब घटना की तरफ दौड़े तो बदमाश जान से मारने की धमकी देकर गाड़ी लेकर फरार हो गए।
बताया जाता है कि एक बदमाश खेतों की ओर भागा तो उसे खेतों में काम कर रहे लोगों ने दबोच लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस पकड़े गए युवक को थाने ले गई।
वही खाई में गिरी पिकअप को पुलिस ने किरेन से निकलवाया। नौशाद पुत्र शौकत ने पुलिस को एक नामदर्ज सहित तीन चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है। थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि मामला फाइनेंस से जुड़ा है लूट की बात निराधार है। पकड़े गए युवक से थाने में है पूछताछ चल रही है।