Time Report Amroha : भारतीय किसान यूनियन (शंकर) ने गुरुवार को किसानों की विभिन्न समस्याओं को निस्तारण की मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। चेतावनी दी कि अगर शीघ्र की समस्याओं का निस्तारण नही किया तो आंदोलन किया जाएगा।
तहसील संरक्षक रोहतास गुर्जर की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सतपाल गुर्जर के संचालन में धरना प्रदर्शन करते हुए माननीय मुख्यमंत्री के नाम विभिन्न मांगों को लेकर उपजिला अधिकारी हसनपुर को एक मांग-पत्र सौंपा है, जिसमें किसान समस्याओं के तत्काल समाधान की मांग की गई है। इस दौरान
तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन संरक्षक रोहताश गुर्जर व जिलाध्यक्ष सतपाल गुर्जर के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने कहा कि विद्युत विभाग में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। स्मार्ट मीटर किसानों को तबाह कर देगा। भारतीय किसान यूनियन शंकर स्मार्ट मीटर कभी भी नहीं लगे देगी, जहां भी स्मार्ट मीटर लगा रहे हैं । वहां किसानों का बिल 500- 600 से बढ़कर 6 हजार हो गया हैं। उन्होंने कहा कि विद्युत कर्मी बिल संशोधन के नाम पर जनता से अवैध उगाही में लगा हुए है जिस पर तत्काल ही लगाम लगाई जाए।
साथ ही विद्युत कर्मचारियों द्वारा किये जा रहे भृष्टाचार पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए। हसनपुर तहसील-ब्लॉक-व विधुत विभाग को भी भ्रष्टाचार मुक्त किया जाए। जनपद की समस्त क्षतिग्रस्त सड़कों का पुनः निर्माण कराते हुए उन्हें गड्ढा मुक्त कराया जाए। किसानों की खतौनी में गलत तरीके से दर्ज़ हुए हिस्सों को अभियान चलाकर सही कराया जाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 5 वर्ष पूर्व हसनपुर चीनी मिल के विस्तारीकरण की घोषणा की थी। उक्त चीनी मिल का विस्तारीकरण करते हुए वर्तमान पेराई सत्र शुरू हुए 20 दिन बीत चुके हैं आज तक गन्ना मूल्य की घोषणा नहीं हुई है। गन्ने का मूल्य केवल चीनी के आधार पर ही नहीं बल्कि सहउत्पादों के लाभ को जोड़कर 450 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया जाये।
जिले के समुचित व समग्र विकास के लिएं तिगरी धाम से ब्रजघाट तक गंगा रिवर फ्रंट बनाते हुए इसे पर्यटक स्थल घोषित किया जाए ,साथ ही तिगरी धाम में गंगाजल की शुद्धता बनाये रखने के लिएं 10 बेड के विधुत शवदाहगृह के निर्माण के साथ ग़जरौला में ट्रामा सेंटर की स्थापना की जानी सुनिश्चित की जाए। पंचायत में पहुंची उप जिला अधिकारी ने सभी बिंदुओं पर चर्चा करते हुए 30 नवंबर तक सभी समस्याओं के समाधान के बाद कहीं । निर्णायक कमेटी द्वारा निर्णय लिया गया कि समय रहते यदि निदान नहीं होता तो 7 दिसंबर को कलेक्ट्रेट का घेराव कर आंदोलन किया जाएगा
इस दौरान पंचायत में चौधरी धर्मवीर सिंह, हरि सिंह प्रधान, प्रधान निजाम,हरपाल सिंह शेर सिंह राणा,राकेश चौहान, कैप्टन वीर सिंह चौहान, चेतराम सिंह, राजीव कुमार, भजनलाल सैनी, राजपाल सैनी,सुशील कुमार, राजवीर गुर्जर, डा फरमान, वंश कुमार, हैप्पी त्यागी, सत्य प्रकाश सैनी, जितेंद्र सिंह, बुद्ध प्रकाश, चौखेलाल सैनी, पूनम चौधरी प्रीति मनजीत कौर, बबीता रानी, जोनी,,आशीष चौधरी, अलका व फ़कीरा सैनी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।