Time Report Amroha : अमरोहा के मंडी धनौरा इलाके में बीते दिनों एक युवक प्रेम प्रंसग के चलते दूसरे समुदाय की युवती को लेकर फरार हो गया। इससे नाराज युवती के परिजनों ने उसके घर पर धावा बोल दिया। जमकर तोड़ फोड़ की। हालांकि युवक के परिजन बवाल से पहले ही घर छोड़ कर फरार हो गए थे। बवाल की सूचना पर पुलिस अफसरों ने दो थानों के फोर्स संग पीएससी बल को गांव में तैनात किया हैं। पुलिस ने युवती की बरामदगी को टीमें गठित कर दी है।
मामला मंडी धनौरा के पारा खालसा गांव का है। बताया जाता है कि यहां रहने वाले मुस्लिम समाज के एक युवक का दूसरे समुदाय की युवती से प्रेम प्रंसग चल रहा था। आरोप है कि बीते दिनों वह मौका देखते ही युवती को भगा ले गया। जब परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो रोष फैल गया। गुस्साए परिजनों ने युवक के घर पर धावा बोल दिया। घर में जमकर तोड़फोड़ की। कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। हालांकि युवक के परिजन मौके की नजाकत को भांपते हुए पहले ही घर छोड़कर जा चुके थे।
गांव में बवाल की सूचना पर पुलिस अफसरों में हड़कंप मच गया। मंडी धनौरा व बछरायूं थाने के फोर्स के संग ही पीएससी बल को तैनात कर दिया गया। पुलिस के आला अफसरों ने भी गांव का दौरा कर हालात का जायजा लिया। सीओ श्वेताभ भास्कर ने बताया कि गांव शांति व्यवस्था के लिए पीएससी बल तैनात किया गया है। आरोपी के खिलाफ युवती के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा कायम कर लिया गया हैं। दोनों की धरपकड़ को टीमें गठित की गई है। जिनको जल्द बरामद कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।