सपा नेता भूपेंद्र चौधरी बोले BJP सरकार में जनता त्रस्त, बेगुनाहों पर हो रही कार्रवाई, शिक्षक पर SC-ST की कार्रवाई को बताया गलत

Time Report Amroha : (इकरामुद्दीन मलिक) – पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष पति व पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि वर्तमान की योगी- मोदी सरकार में देश व प्रदेश की जनता महगाई की मार झेल रही है। बीजेपी की केंद्र व प्रदेश सरकार में संविधान को खत्म करने एवं बेगुनाह लोगों को झूठे मुकदमे में फसाया जा रहा है। भाजपा सबका विकास, सबका साथ और सबके विश्वास का नारा देकर लोगों को गुमराह कर रही है।

गुरुवार को धनौरा विधानसभा क्षेत्र के गजरौला में स्थित समाज वादी पार्टी कार्यालय पर प्रेसवार्ता में बोलते हुए पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष पति व सपा नेता भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी संविधान की रक्षा के लिए कार्य कर रही है और भारतीय जनता पार्टी संविधान को खत्म करने व लोगो को झूठे मुकदमो में फ़साने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास का नारा झूठा है। इसके जरिए वह केवल जनता को धोखा देकर वोट हासिल कर अपनों का साथ-अपनों का विकास की निति पर चल रही है। मौजूदा समय में जनता झूठे मुकदमो व महंगाई की मार से त्रस्त है।

भूपेंद्र चौधरी ने कहा आजपा सरकार में सबसे ज्यादा SC/ST एक्ट के झूठे मुक़दमे अमरोहा जनपद की धनौरा विधानसभा मे लिखे जा रहे है। उन्होंने गजरौला के एक प्राथमिक विद्यालय में एक शिक्षिका द्वारा एक शिक्षामित्र पर SC/ST एक्ट के लिखवाए गए मुकदमें को झूठा बताया। उन्होंने शासन से इसकी जांच कराने की मांग की।

साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यालय में शिक्षक बच्चो को शिक्षित करने का कार्य करे न की राजनीति करे। इससे समाज व विद्यालयों में गलत संदेश जाएगा। भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि पुलिस प्रशासन शिक्षक पर दर्ज हुए एसएसी एक्ट के झूठे मुकदमें की निष्पक्ष से जांच करें। और इसको खत्म किया जाए। जरूरत पड़ने पर समाजवादी पार्टी कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन करेंगी।
उन्होंने कहा कि उक्त SC/ST एक्ट की धारा जो गरीब/दलित / वंचित समाज के लोगो की रक्षा के लिए बनाई गयी है हमे उक्त धारा से कोई आपत्ति नहीं है जो व्यक्ति गलत करे उसके खिलाफ कानून के नियमानुसार कार्यवाही होनी चाहिये, मगर कुछ लोगो द्वारा उसका दुरूपयोग किया जा रहा है जो सहन नहीं किया जायेगा।

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!