Time Report Ujhari : अमरोहा के उझारी कस्बे में आगामी 16 सितंबर को ईद मिलादुन्नबी मनाने को लेकर अंजुमन गुलामान की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें ईदमिलादुन्नबी मनाने की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान अंजुमन के अध्यक्ष रहीमुद्दीन साबरी ने कहा कि हजरत मुहम्मद साहब (स.अ.) तमाम दुनिया के लिए रहमत हैं। उन्होंने पूरी जिंदगी लोगों को मानवता का पाठ पढ़ाया।
उझारी के मोहल्ला सादात में अलाउद्दीन सैफ़ी के आवास पर अंजुमन गुलामान ए मुस्तफा की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बोलते हुए अंजुमन के अध्यक्ष रहीमुद्दीन साबरी ने कहा कि अरबी साल के तीसरे महीने रबी उल अव्वल की 12 तारीख को हजरत मुहम्मद साहब इस दुनिया में तशरीफ लाए। उस समय अरब देश में जहालत का अंधेरा छाया हुआ था। हजरत मुहम्मद साहब ने लोगों को मानवता का पाठ पढ़ाया और दीन की रोशनी से जहालत के अंधेरे को दूर किया।
मुहम्मद साहब (स.अ.) के इस दुनिया में तशरीफ लाने की खुशी में प्रत्येक साल 12 रबी उल अव्वल को ईद मिलादुन्नबी के रूप में मनाया जाता है। लोग अपने अपने घरों पर हरे झंडे लगाते हैं। घरों को और गलियों को सजाते है। जुलूस ए मोहम्मदी निकाल कर अपनी खुशी का इजहार करते हैं। मुहम्मद साहब के जन्मदिन पर पूरी दुनिया को एक साथ मिलकर खुशी मनानी चाहिए। क्योंकि हजरत मुहम्मद साहब सिर्फ मुसलमान के लिए ही नहीं बल्कि तमाम दुनिया के लिए रहमत बनकर इस दुनिया में तशरीफ लाये। 16 सितंबर को पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी उझारी में जुलूस ए मुहम्मदी निकाला जाएगा।
बैठक में अंजुमन का विस्तार किया गया। जिसमें शाकिर मसूदी को उपाध्यक्ष, इरशाद सलमानी सचिव, मेराज अली कोषाध्यक्ष एवं निजामुद्दीन सैफी, मौ. आबिद, शहाबुद्दीन सैफी को प्रबंध कार्यकारणी का सदस्य नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अलाउद्दीन सैफी, मोहम्मद आबिद, रहीमुद्दीन साबरी, हाफिज शाकिर, मोहम्मद फहीम, हाफिज नबी मोहम्मद, शाकिर मसूदी, इरशाद सलमानी, महराज अली, निजामुद्दीन सैफी, शहाबुद्दीन सैफी आदि लोग मौजूद रहे।
उझारी में नवनियुक्त पदाधिकारीयों को नियुक्ति पत्र सौंपते अध्यक्ष रहीमुद्दीन साबरी।