भाकियू शंकर का नौगांवा तहसील में प्रदर्शन, 9 सितंबर को कलेक्ट्रेट का घेराव ऐलान किया

Time Report Amroha : मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन शंकर के कार्यकर्ता नौगांवा सादात स्थित एसडीएम कार्यालय के बाहर विभिन्न मांगों को लेकर गरजे। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। भाकियू शंकर के अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने 9 सितंबर को किसानों की मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव करने का ऐलान किया हैं।

भाकियू (शंकर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने कहा कि दिल्ली से मुरादाबाद-लखनऊ को जाने वाली करीब एक दर्जन ट्रेनों में सामान्य कोच मात्र दो – दो ही रह गए है। जिससे रेल यात्रियों को काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। मुरादाबाद से गजरौला होते हुए एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन हरिद्वार तक किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जल्द ही यात्रियों की समस्याओं को लेकर एक मांग पत्र अमरोहा सांसद कंवर सिंह तंवर व डीआरएम मुरादाबाद को सौपा जायेगा।

दिवाकर सिंह ने कहा कि संगठन ये भी मांग करता है कि प्रदेश की ऐसी चीनी मिलें जिन्होंने समय अवधि में गन्ना मूल्य भुगतान नहीं किया है, उन सभी चीनी मिलों का गन्ना क्षेत्रफल काटकर समय अवधि में भुगतान करने वाली चीनी मिलों को आवंटन किया जाए। इसके साथ ही चीनी मिलों का पेराई सत्र शुरू होने से पहले ही वर्तमान पेराई सत्र के लिए गन्ना मूल्य बढ़ाकर ₹450 रुपए प्रति कुंतल करने की घोषणा की जाए। जिससे कि अधिकतम किसान इसका लाभ उठा सकें।

नौगावां सादात में धरना प्रदर्शन के किसानों ने मांगों से सम्बंधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। उन्होंने किसान समस्याओं का जल्द ही निस्तारण करने का आश्वासन दिया।

जिलाध्यक्ष सतपाल सिंह अधाना ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा खतौनियों में अंश निर्धारण व त्रुटियों को सही कराने का जो आदेश दिया गया था वह हवा – हवाई साबित होता दिखाई दे रहा है। राजस्व विभाग ने इस कार्य को गंभीरता से नहीं लिया है। जिससे किसानों को काफ़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं जिला संरक्षक चौधरी धर्मवीर सिंह ने कहा कि जनपद में आवारा पशुओं के साथ ही तेंदुए का आतंक भी लगातार बढ़ता जा रहा है। जिस कारण किसानों को खेतों में काम करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसीलियें वन विभाग को अभियान चलते हुए पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़कर जंगल में छोड़ देना चाहिए।

तहसील अध्यक्ष बबीता रानी ने कहा कि जनपद भर में बीमारियों का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है, इसीलियें स्वास्थ्य विभाग को ग्रामीण क्षेत्रों में मेडिकल कैम्प लगाकर बीमार लोगों की जांच कराते हुए उन्हें दवाएं वितरित कराई जानी चाहिये।

चौधरी रविपाल सिंह ने कहा कि हमें संगठन का विस्तार करना है इसके लिए हमें गांव-गांव जाकर ग्राम अध्यक्ष बनाते हुए कार्यकारिणी बनानी है। वहीं जिला कार्यकारिणी द्वारा घोषणा की गई कि यदि 8 सितंबर तक संगठन की मांगों का निस्तारण नहीं किया जाता है तो भाकियू शंकर 9 सितंबर (सोमवार) को अमरोहा कलेक्ट्रेट का घेराव करते हुए धरना-प्रदर्शन व आंदोलन को मजबूर होगा। जिसकी जिम्मेदारी पूर्ण रूप से शासन – प्रशासन की होगी।

इस दौरान चौधरी धर्मवीर सिंह, राकेश रतनपुर ,राजवीर, नरपत सिंह, नेमपाल सिंह,बबिता रानी, अशोक चौधरी, प्रीति चौधरी, मंजीत कौर, टीकाराम सैनी, विजयपाल सिंह, विक्रम पवार, गजराम चौहान, जगत चौहान, इंद्रपाल सिंह, हरपाल सिंह, भूदेव सिंह, सुरेंद्र सिंह, युवराज, हेमराज, समरपाल, हेमेंद्र, कल्लू भगत जी, सुखबीर सिंह, नानक सिंह बबली, अनूप सिंह, चमन सिंह, रवि पाल ,विलोकपाल सिंह, जगत सिंह चौहान, मनोज त्यागी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!