Time Report Amroha : सोमवार को अमरोहा पुलिस ने भारतीय किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश चौधरी को गजरौला में ही नजरबंद कर लिया। नरेश चौधरी ने मुरादाबाद आ रहे सीएम योगी आदित्यनाथ को किसानों के विभिन्न मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपने का ऐलान किया था।
मुरादाबाद मंडल के किसानों का सोमवार को मुरादाबाद आगमन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर किसानों की समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम निर्धारित था। सोमवार की सुबह बिजनौर,अमरोहा, संभल तथा मुरादाबाद हापुड़ जनपदों से आए किसान इकठ्ठा होना शुरू हुए थे। इस दौरान किसानों को भारतीय किसान यूनियन संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश चौधरी की रविवार रात्रि में घर में पुलिस द्वारा नज़रबंद किए जाने की जानकारी मिलने पर किसान संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों ने सड़क पर ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। मुख्यमंत्री के मुरादाबाद से लखनऊ के लिए प्रस्थान करने के बाद ही राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश चौधरी को नजरबंदी से मुक्त किया गया।
सोमवार को मुरादाबाद पुलिस अकादमी के दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने आए थे।आदित्यनाथ को किसानों को मुफ़्त बिजली देने का वायदा याद दिलाने, निजी औद्योगिक कंपनियों में स्थानीय बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार गारंटी से जुड़े मुद्दों से संबंधित ज्ञापन देने जा रहे किसानों की घेराबंदी करके पुलिस ने गजरौला से आगे बढ़ने से रोक दिया तो आक्रोशित किसानों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया।