Time Report Amroha : अमरोहा के चुचैला कलां कस्बे में स्वतंत्रता दिवस की 78 वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। निजी व सरकारी संस्थानों पर शान से ध्वजारोहण किया गया। छात्र छात्राओं ने आजादी के तराने गाकर स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया। देश की आजादी में बलिदान देने वाले शहीदों को भी याद किया गया।
चुचैला कलां कस्बे के मदरसा नासिर उल उलूम में सुबह 8 बजे ध्वजारोहण संयुक्त रूप से किया गया। मदरसा स्टाफ, मैनेजमेंट व ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। इसके बाद तिलावते क़िलाम उल्लाह से कार्यक्रम का आगाज हुआ। छात्र छात्राओं ने सारे जहां से अच्छा ये हिंदुस्तान हमारा, ये हिंदुस्तान- हिदुस्तान हमारा, हक से कहते है ये है हमारा वतन…आदि देश भक्ति तरानों से आजादी के जश्न के माहौल में चार चांद लगा दिए।
वक्ताओं ने भी देश की आजादी पर अपने अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान अरशद अंसारी द्वारा हर बच्चे को कॉपी और पेंसिल का वितरण किया गया। कार्यक्रम के समापन पर मिठाई का वितरण किया गया। दूसरी ओर मदरसा जामिया मिस्बाह उल उलूम में भी आजादी का पर्व शान ओ शौकत से मनाया गया। यहां मदरसा स्टाफ के संग सदर असलम खां ने ध्वजारोहण किया।
ये लोग रहें मौजूद
इस अवसर पर कारी मोहम्मद तजम्मुल, कारी इम्तियाज, अहमद हसन अंसारी, हाफिज जरीफ, मौलाना वकील, हाफिज रफी, हाफिज फरमान, नसीम अंसारी, जुनैद अंसारी, अरशद अंसारी, इरफान अंसारी, राशिद अंसारी, मो.आसिफ, नाजिश सलमानी, कारी साकिब, मुफ़्ती शाहजेफ, यूनुस अंसारी, लख्मी चंद, शादाब अंसारी, नकी अंसारी, जमालुद्दीन खां आदि मौजूद रहे।