श्री वेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी में हुआ “एक कावड़ हिंदुत्व के नाम- एक कावड़ हिंदुस्तान के नाम” यात्रा का स्वागत एवं अभिनंदन

Time Report Amroha (इकरामुद्दीन मलिक) : सावन के पवित्र मास में श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्याल में देश के विभिन्न हिंदू संगठनों द्वारा आयोजित विशाल कावड़ यात्रा “एक कावड़ हिंदुत्व के नाम- एक कावड़ हिंदुस्तान के नाम” का वेंकटेश्वरा परिसर पहुंचने पर जोरदार तरीके से पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर आयोजित विशाल भंडारे में हजारों शिव भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। वहीं दिल्ली एवं काशीपुर से आई शिव भक्तों की टोली ने जबरदस्त शिव तांडव करते हुए भगवान महाकाल की भस्म आरती की। अपने शुभकामना संदेश में समूह अध्यक्ष डॉ सुधीर गिरि ने कहा कि देवों के देव महादेव भगवान आशुतोष का पवित्र श्रावण मास में की गई पूजा अर्चना का विशेष फल मिलता है। हम सब बहुत सौभाग्यशाली हैं कि हमें शिव भक्तों की सेवा का निरंतर अवसर प्रदान हो रहा है।

इस श्रावण मास के पवित्र माह में हम भगवान आशुतोष से यही कामना करते हैं की विश्व में शांति हो, सद्भावना हो एवं विश्व में रहने वाले सभी प्राणियों का कल्याण हो, इसके साथ ही भारत एक बार फिर से दुनिया का सिरमौर बने, ऐसी हम प्रभु से कामना करते हैं।

“प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी ने कहा कि आज शिव भक्तों की सेवा कर एवं शिव भक्तों द्वारा प्रस्तुत भस्म आरती से विश्वविद्यालय का माहौल पूरी तरह शिवमय हो गया है। हम वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय परिवार की ओर से समस्त देशवासियों के लिए सुख शांति एवं आरोग्य की मनोकामना करते हैं। भगवान शिव की कृपा सभी पर बनी रहे ऐसी हमारी कामना है।

इस अवसर पर प्रधान सलाहकारप्रो वी पीएस अरोड़ा, कुलपति प्रो कृष्णकांत दबे, सीईओ अजय श्रीवास्तव, कुलसचिव डॉ पीयूष पांडे, डॉ राजेश सिंह, डॉ दिव्या गिरधर, डॉ योगेश्वर शर्मा,श्री एस एस बघेल, अरुण गोस्वामी मेरठ परिसर से निर्देशक डॉ प्रताप सिंह मीडिया प्रभारी विश्वास राणा,संजीव राय समेत हजारों की संख्या में शिव भक्त उपस्थित रहे।

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!