Time Report Amroha (इकरामुद्दीन मलिक) : अमरोहा में कैलसा रोड स्थित हैप्पी हार्टस एन इंटरनेशनल प्रीस्कूल में तीज के अवसर पर वि़द्यालय में तीज मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें माताओं व बहनों ने तीज का त्यौहार बड़ी धूमधाम एवं हर्षाेल्लास के साथ मनाया। हरियाली तीज के अवसर पर वि़द्यालय परिवार की ओर से 5 प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
जिन प्रतियोगिताओं के नाम मेहंदी प्रतियोगिता, डांस प्रतियोगिता, हुनरबाज, आर्ट एन्ड क्राफ्ट शामिल थे। सभी महिलाओं ने इन प्रतियोगिताओं में बड़े उत्साह एवं लगन के साथ भाग लिया। डांस प्रतियोगिता में टीम ए विजेता रही। जिसमें रितिका, कृति यादव, किरन, रिना रानी, उर्मिला पाल ने डांस प्रस्तुत कर सबका मन मोहा और प्रथम पुरुस्कार की विजेता रहीं।
आर्ट एन्ड क्राफ्ट प्रतियोगिता में रिनू गौतम, प्रियंका, कौशल की टीम विजेता रहीं। मेहंदी प्रतियोगिता में राजकुमारी, रिहाना, ममता की टीम विजेता रहीं। सभी महिलाओं ने विद्यालय में पड़े तीज के झूलों का आनन्द लिया व एक दूसरे को मेहंदी लगााकर व चूड़ी पहनाकर तीज की शुभकामनायेें दीं व भांगड़ा किया।
विद्यालय प्रांगण तीजमय होकर हर्षाेल्लास से भर गया और हर तरफ खुशी का माहौल छा गया। तीज के इस अवसर पर विद्यालय की को-आर्डिनेटर जूही राज ने सभी के प्रयासों की सराहना की एवं सबको हरियाली तीज की शुभकामनायेें दीं व महिलाओं को अपना घर आंगन हरा भरा रखने की एवं अपने जीवन में आगे बढ़कर उन्नति करने की पे्ररणा दी।
हैप्पी हार्टस एन इंटरनेशनल स्कूल में तीज उत्सव के कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षिकाओं – तृप्ति, दिव्या, जिया, खुशी, पल्लवी, सारिका, घटा, नीलम, जानवी, शालिनी, शोभिनी, सना का पूर्ण सहयोग रहा।