Time Report Hapur : भारतीय किसान यूनियन (शंकर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह के नेतृत्व में संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर हापुड़ कलेक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन किया व अपनी मांगों को लेकर डीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा है। इस दौरान वहां पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी भी की।
गुरुवार को दोपहर 11 बजे से भारतीय किसान यूनियन (शंकर) का ये धरना-प्रदर्शन चौधरी धर्मवीर सिंह की अध्यक्षता में शुरू हुआ जिसका संचालन जिला अध्यक्ष हापुड़ राजीत सिद्धू ने किया। वहीं दोपहर एक बजे जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी हापुड़ से संगठन के प्रतिनिधिमंडल द्वारा किसान समस्याओं को लेकर वार्ता की गई। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने कहा कि सरकारी विभागों में फैले भ्रष्टाचार के कारण आम लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है, इसीलियें इस भृष्टाचार पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए, साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को 3 लाख से बढ़ाकर 10 लाख किया जाना चाहिए।
प्रदेश की यूपी प्रथमा ग्रामीण बैंकों की 956 शाखाओं के द्वारा किसान क्रेडिट कार्डों अन्य बैंकों के मुकाबले ज़्यादा ब्याज़ वसूला जा रहा है साथ ही तमाम तरह के चार्ज लगाकर किसानों का शोषण किया जा रहा है जिसे तत्काल बंद किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा छोटे दुकानदारों को बिना किसी गारंटी 20 लाख तक का लोन दिया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ़ किसान को लोन देने के नाम पर उसकी करोड़ों की ज़मीन को बंधक बनाया जा रहा है, किसान के साथ इस तरह का सौतेला व्यवहार बंद किया जाना चाहिए।
हापुड़ जनपद के किसानों का सिंभावली शुगर मिल द्वारा बकाया गन्ना मूल्य भुगतान न किये जाने पर भी उन्होंने कड़ी नाराज़गी दिखाई। इस वार्ता के दौरान अधिकारियों ने बताया कि बकाया गन्ना मूल्य भुगतान दिलाने के लिए 9 अगस्त को कोर्ट की तारीख लगी है, उसके बाद जो पैसा मिल के खाते में है वह गन्ना किसानों के खाते में डाला जाएगा।
चौधरी दिवाकर सिंह ने कहा कि ब्रजघाट गंगा नदी पर पूर्व निर्मित दो लेन का पुल जोकि मुरादाबाद से दिल्ली दिशा को जाता है वो पूरी तरह से जर्जर हो गया है। उस पुल को पुनः निर्माण कराते हुए थ्री लेन किया जाए। इसके साथ ही ब्रजघाट व जोया टोल प्लाज़ा के बीच की दूरी मात्र 33 किलोमीटर है, जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग व भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार 60 किलोमीटर से पहले दूसरा टोल नहीं हो सकता, इसलिए नियमानुसार जनहित को देखते हुए जोया टोल प्लाज़ा को समाप्त किया जाना चाहिए। वहीं भाकियू शंकर के प्रतिनिधिमंडल को जिलाधिकारी महोदया ने किसानों की सभी समस्याओं का समाधान कराने का भरोसा दिलाया है।
इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह के साथ चौधरी धर्मवीर सिंह, चौधरी नेपाल सिंह, सतपाल गुर्ज़र, अनिल भटनागर, अशोक, बबिता रानी, मंजीत कौर,सुखबीर भगत जी, प्रिंसिपल सत्यवीर सिंह,राजवीर सिंह,तेजपाल सिंह, हितेश यादव, उमेश पाल सिंह, नरपत सिंह मुखिया, अंकित चौधरी, सुशील गुर्ज़र समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।