महबूब अली ने विधानसभा में शमी के गांव में स्टेडियम का उठाया मुद्दा, खेल मंत्री का चौकाने वाला जवाब !

Time Report Amroha – (इकरामुद्दीन मलिक) : अमरोहा सदर विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री महबूब अली ने गुरुवार को विधानसभा में प्रश्नकाल में भारतीय क्रिकेट मोहम्मद शमी के गांव में बनने वाले स्टेडियम का मुद्दा उठाया। जिसके जवाब में खेल मंत्री ने कहा कि फिलहाल सहसपुर अली नगर गांव में स्टेडियम का कोई प्रस्ताव नही हैं और न ही सीएम योगी की घोषणा के बाद सरकार ने अभी तक कोई बजट दिया हैं। खेल मंत्री के इस जवाब के बाद अमरोहा के लोगों को तगड़ा झटका लगा हैं। खेल प्रेमियों ने निराशा जताते हुए सरकार से स्टेडियम बनवाने की मांग की।

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेटर व तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के गांव सहसपुर अली नगर के निवासी हैं। 2023 में हुए वर्ल्डकप में मोहम्मद शमी ने शानदार प्रदर्शन कर भारतीयों का दिल जीत लिया था। मोहम्मद शमी के प्रदर्शन को देखते हुए जहां उनको अर्जुन अवार्ड दिया गया था वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके गांव सहसपुर अली नगर में स्टेडियम बनाने की घोषणा की थी।

सीएम योगी की सहसपुर अली नगर में स्टेडियम बनाने की घोषणा के बाद जिले के अफसर गांव में पहुंचे थे। गांव में जमीन चिंहित कर 16 बीघा जमीन का प्रस्ताव शासन को भेजा था। स्टेडियम के साथ ही यहां ओपन जिम का निर्माण भी प्रस्तावित है। कुल 5 करोड़ की लागत से स्टेडियम के निर्माण का प्रस्ताव प्रशासन द्वारा शासन को भेजा गया है। शासन की ओर से प्रस्ताव भेजे हुए करीब साल भर का अरसा गुजरने वाला हैं लेकिन अभी तक शासन से प्रस्ताव को मंजूरी नही मिल सकी।

गुरुवार को प्रश्नकाल के दौरान अमरोहा सदर विधायक व लोक लेखा समिति के चैयरमेन महबूब अली ने स्टेडियम निर्माण का मुद्दा विधानसभा में उठाया। जिसके जवाब में उत्तर देते हुए खेल मंत्री ने अमरोहा में कोई भी स्टेडियम प्रस्तावित होने से इंकार कर दिया। साथ ही कहा कि सीएम की घोषणा के बाद सरकार द्वारा स्टेडियम के लिए न ही कोई बजट जारी किया गया है। खेल मंत्री के जवाब के बाद उम्मीदें पाले अमरोहा के खेल प्रेमियों का तगड़ा झटका लगा हैं।

महबूब अली ने कहा कि सीएम की घोषणा के बाद भी खेल मंत्री का जवाब बताता है कि प्रदेश की मौजूदा सरकार केवल राजनीतिक फायदे के लिए घोषणाएं करती है। मोहम्मद शमी ने वर्ल्डकप में शानदार प्रदर्शन कर देश का मान बढ़ाया था। जिस लिए उनको अर्जुन अवार्ड से भी नवाजा गया लेकिन अब सरकार का दोहरा रवैय्या खेल प्रेमियों को निराश करने वाला हैं।

 

 

 

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!