Time Report Amroha : भारतीय किसान यूनियन (शंकर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को अमरोहा से भाजपा सांसद चौधरी कंवर सिंह तंवर के फार्म हाउस पर एक विशाल किसान पंचायत का आयोजन किया गया। अमरोहा सांसद व प्रसिद्ध समाजसेवी चौधरी कंवर सिंह तंवर के फार्म हाउस पर आयोजित भाकियू शंकर की इस किसान महापंचायत में सैकड़ों पुरुष व महिला कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
किसान पंचायत में मुख्य रूप से सरकारी योजनाओं में चल रहे भ्रष्टाचार व पात्र लोगों को लाभकारी योजनाओं का लाभ न मिलने पर कड़ी नाराज़गी व्यक्त की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने कहा कि सूबे की योगी सरकार प्रदेश भर में अच्छा काम कर रही है, किन्तु सरकारी विभागों में व्याप्त भृष्टाचार के चलते आम जनता को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस पर तत्काल रोक लगाई जाए।
इन योजनाओं में भ्रष्टाचार पर लगें रोक
उन्होंने कहा कि राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, विधवा-विकलांग-किसान पेंशन के साथ ही मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में भी भारी भृष्टाचार किया जा रहा है, जिस पर सरकार द्वारा अभियान चलाकर इसे तत्काल बंद कराया जाए एवं पात्र लाभार्थियों को लाभ दिया जाए।
10 लाख हो क्रेडिट की सीमा
दिवाकर सिंह ने कहा कि पूर्व पीएम अटल बिहारी की सरकार में किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख निर्धारित की गई थी जिसे बढ़कर 10 लाख किया जाए ओर किसान क्रेडिट कार्ड का समय पर रिन्यूअल कराने वाले किसानों के ब्याज़ की भरपाई सरकार द्वारा की जाए। इसके साथ ही मोदी सरकार द्वारा तमाम बैंकों को मर्ज मर्ज किए गए है जिस कारण हमारे किसान भाइयों का आर्थिक व मानसिक रूप से शोषण हो रहा है।
प्रथमा बैंकों की शाखाओं में बंद हो वसूली
वहीं प्रदेश की यूपी प्रथमा ग्रामीण बैंकों की 956 शाखाओं के द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड पर अन्य बैंकों के मुकाबले ज्यादा ब्याज़ वसूला जा रहा है और तमाम तरह के चार्ज लगाकर किसानों का शोषण किया जा रहा है जिसे तत्काल प्रभाव से बंद किया जाना चाहिए।
किसानों को भी मिले क्रेडिट में छूट
सरकार छोटे दुकानदारों को बिना किसी गारंटी – दस्तावेज के 20 लाख का लोन दे रही है तो वहीं दूसरी तरफ़ किसान को लोन देने के नाम पर उसकी करोड़ों रुपयों की ज़मीन को बंधक बनाया जाता है , किसान को भी बराबर लाभ का पात्र बनाते हुए किसान हित में कृषि मशीनरी व किसान क्रेडिट कार्डों पर जीएसटी को समाप्त किया जाना चाहिए।
जिले में बने गंगा रिवर फ्रंट
अमरोहा जनपद घोषित हुए 25 वर्ष बीत चुके हैं किंतु अभी तक जिले में विकास प्राधिकरण व जिला सहकारी बैंक बोर्ड का गठन नहीं किया गया है, जिले के समुचित विकास को ध्यान में रखते हुए दोनों का गठन कराया जाए। पवित्र गंगा धाम तिगरी से लेकर ब्रजघाट तक गंगा तट को हरिद्वार की तर्ज़ पर गंगा रिवर फ्रंट बनाते हुए इसे एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थल के रूप में विकसित कराया जाए, इसके साथ ही गंगा जी की स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए गंगा जी के तट पर विधुत शवदाहगृह का भी निर्माण कराया जाना चाहिए।
हाइवे पर ट्रामा सेंटर वक्त की जरूरत
राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर स्थित ब्रजघाट टोल प्लाजा से जोया टोल प्लाजा मात्र 33 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जबकि नियमानुसार 60 किलोमीटर से पहले कोई भी दूसरा टोल नाका स्थापित नहीं किया जा सकता है, इसीलियें जनहित को ध्यान में रखते हुए जोया टोल प्लाज़ा को तत्काल कार्यवाही कराते हुए समाप्त कराया जाना चाहिए। इसके साथ ही नेशनल हाइवे 9 पर बढ़ती हुई दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए ग़जरौला नगर पालिका की सैकड़ों बीघा खाली पड़ी हुई जमीन पर ट्रामा सेंटर की स्थापना किया जाना अत्यंत आवश्यक है जिस से कि हजारों मरीजों की जान बचाई जा सके।
चौधरी दिवाकर सिंह ने आगे कहा कि माननीय सांसद व प्रसिद्ध समाजसेवी चौधरी कंवर जी ने हमें पूर्ण रूप से आश्वश्त किया है कि उनके द्वारा की गई मांगों को ध्यान में रखते बहुत् जल्द ही यूपी व केंद्र सरकार के माध्यम से उन्हें पूरा कराने का कार्य किया जाएगा।
इस दौरान किसान पंचायत में मुख्य रूप से चौधरी धर्मवीर सिंह,राकेश रतनपुर, नेमपाल सिंह जविंदर सिंह सुरेंद्र फौजी इंद्रपाल सिंह सत्येंद्र सिंह प्रधान धर्मेंद्र सिंह,जगत सिंह चौहान, ओमवीर सिंह,उदयवीर सिंह, धीरज सिंह, डॉ योगेंद्र सिंह, दीपक गुर्ज़र, अनुज नागर, प्रमोद नगर,विक्रम पवार, नीतू रानी, ज्योति, ओमवीर सिंह, अशोक चौधरी, हरि सिंह प्रधान, तेजपाल सिंह, इशरत अली, मक़बूल,कपिल कुमार, अनिल कुमार वीरपाल सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।