Time Report Amroha : अमरोहा के मंडी धनौरा थाना इलाके में परिजनों ने प्रेमी को बेटी संग खेत में इश्क फरमाते रंगे हाथों दबोच लिया। इसके बाद परिजनों ने युवक की जमकर धुनाई की और बाद में पुलिस को सौंप दिया। हालांकि परिजन जबरन युवती को खेत में ले जाने की बात कह रहे है।
बछरायूं थाना क्षेत्र के गांव मोहनपुर निवासी युवक रंगाई पुताई का का कार्य करता है। युवक की चुचैला कलां कस्बे में रिश्तेदारी हैं। युवक का रिश्तेदारी में आने जाने के दौरान अपनी ही जाति की युवती से प्यार परवान चढ़ गया। फोन पर इश्क के साथ ही दोनों चोरी छिपे मिलते रहे। बताया जाता है कि रविवार को दोपहर में प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने कस्बे में आ पहुंचा। फोन कर उसको जंगल में बुला लिया। दोनों एक खेत में इश्क फरमा रहे थे। परिजनों को इसकी भनक लग गई।
परिजनों ने खेत की घेराबंदी कर दोनों को रंगे हाथों इश्क फरमाते दबोच लिया। फिर क्या था गुस्साए परिजनों ने युवक की सरेराह जमकर धुनाई की। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। बाद में युवक को परिजनों ने थाना पुलिस को सौंप दिया।
प्रेमी युवक को पुलिस को सौंपने के बाद परिजनों ने युवती की भी जमकर क्लास ली। बताया जाता है कि युवक की मोहल्ले में ही रिश्तेदारी है। यहां आने जाने के दौरान ही दोनों में इश्क परवान चढ़ा।
दूसरी ओर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने मामला संज्ञान में होने से इंकार किया है जबकि परिजनों का कहना है कि वह एक सिपाही के साथ आरोपी युवक को रामपुर तगा पुलिस चौकी छोड़ कर आए हैं। खबर से सम्बंधित टाइम रिपोर्ट के पास वीडियो व फोटो मौजूद है।