धनौरा में मोहर्रम को लेकर एसडीएम ने बांटी जिम्मेदारी, परंपरागत तरीके से निकलेंगे जुलूस

Time Report Amroha : मोहर्रम को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। बुधवार को दसवें मोहर्रम पर तहसील क्षेत्र में निकाले जाने वाले मोहर्रम के जुलूस को लेकर अधिनिस्थों को जिम्मेदारी बांटी। साथ ही परंपरागत तरीके से शांतिपूर्वक जुलूस निकालने जाने के निर्देश दिए।

तहसील परिसर में समीक्षा बैठक लेते हुए उप जिलाधिकारी चंद्रकांता ने अधीनिस्थों को दिशा निर्देश देते हुए तहसील क्षेत्र में विभागीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। इस दौरान उप जिलाधिकारी चंद्रकांता ने सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र में मोहर्रम को शांतिपूर्वक मनाया जाना चाहिए। सभी असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखते हुए किसी प्रकार की शांति भंग नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि मोहर्रम के ताजियों जुलूस के मार्ग में पड़ने वाले विभिन्न प्रकार के अवरोधों को हटाया जाए। जुलूस एवं ताजिया पूर्व की भांति परंपरागत रूप से ही निकला जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की नई परंपरा न डाली जाए। इसके साथ उन्होंने अधिशासी अधिकारी बछरायूं तथा धनौरा को निर्देशित करते हुए कहा कि मोहर्रम के पूर्व से जुलूस मार्गों की पर्याप्त साफ सफाई व्यवस्था का ध्यान रखा जाए।

उप जिलाधिकारी चंद्रकांता ने मोहर्रम को लेकर अधिकारियों का कार्यक्षेत्र बांटते हुए तहसीलदार परमानंद श्रीवास्तव को थाना धनौरा क्षेत्र, नायाब तहसीलदार वीरेंद्र पाल सिंह को बछरायूं थाना क्षेत्र, खंड विकास अधिकारी गजरौला अरुण कुमार को थाना गजरौला क्षेत्र तथा पशु चिकित्सा अधिकारी आजमपुर डॉक्टर भावेश सिंह को थाना राजबपुर का तहसील धनौरा क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी। उप जिला अधिकारी चंद्रकांता ने कहा कि सभी अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराएंगे। असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखते हुए पर्व का सौहार्द बिगाड़ने वालों पर तत्काल कार्रवाई अमल में लाई जाए।

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!