Time Report Meerut : मेरठ में नाथ समुदाय के तीन साधुओं को फर्जी और संदिग्ध बताकर पिटाई किए जाने का मामला सोशल मीडिया पर ट्रेंड के बाद पुलिस नींद से जागी। पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस के झूठ का पर्दाफाश हो गया। इसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया और पूछताछ कर रही है।
मामला मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र के प्रह्लादनगर का है। बताया जाता है कि शुक्रवार को कुछ लोगों ने शक के आधार पर तीन साधुओं को पकड़ लिया। जिनकी डंडे से जमकर पिटाई की। इसके बाद आरोपियों ने फर्जी साधु बनकर हिन्दू समाज को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को सौंप दिया। पुलिस को पूछताछ में उन्होंने अपने नाम गौरव, गोपी और सुनील निवासी हरियाणा के राज्य के यमुनानगर बताया। पुलिस ने पुष्टि के लिए गांव के प्रधान से बात की तो उनकी बात सही निकली। इसके बाद पुलिस ने तीनों साधुओं को छोड़ दिया था।
साधुओं की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो तरह तरह के सवाल उठने लगें। हालांकि पुलिस ने सफाई दी कि साधुओं के साथ कोई मारपीट नही की गई केवल पूछताछ की गई थी लेकिन पिटाई का वीडियो वायरल होते ही पुलिस की पोल खुल गई। वायरल वीडियो में कुछ लोग डंडे से साधुओं को बेरहमी से बुरी तरह पीटते नजर आ रहे है। इसके बाद पुलिस ने साधुओं की पिटाई करने वाले तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। कानून के हिसाब से विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।