Time Report Amroha : अमरोहा के गजरौला में रविवार दोपहर को हुए सड़क हादसे में बेकाबू डीसीएम ने सड़क किनारे खड़े 12 लोगों को रौंद दिया। जिनमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 4 लोगों को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है। हादसे में 12 बाइकें भी क्षतिग्रस्त हुई। हादसे से मौके पर चीख पुकार मच गई। लोगों ने भागकर जान बचाई। हादसा डीसीएम के ब्रेक फेल हो जाने के कारण माना जा रहा है। पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है।
हादसा रविवार को दोपहर अमरोहा के गजरौला में हसनपुर रोड पर हुआ। हसनपुर दिशा की ओर जा रही एक डीसीएम अचानक बेकाबू हो गई। बेकाबू डीसीएम ने सड़क किनारे खड़े 12 लोगों को बुरी तरह रौंद दिया। साथ ही 12 बाइकें भी डीसीएम के नीचे आने से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद आसपास के लोग मौके की ओर दौड़े। हादसे से चीख पुकार मच गई। काफी लोगों ने भागकर जान बचाई।
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में घायलों को लोगों की मदद से सरकारी अस्पताल भिजवाया। हादसे में हापुड़ के उपेड़ा गांव की रहने वाली महिला की मौके पर ही मौत हो गई, महिला जन्म दिन पार्टी में शामिल होने ढवारसी जा रही थी। 4 घायलों को गंभीर हालत में हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है। बाकी घायलों का इलाज गजरौला के ही सरकारी अस्पताल में चल रहा है।
हादसे के बाद लोगों ने डीसीएम चालक को पकड़ लिया। जिसकी लोगों ने जमकर धुनाई की। पुलिस ने आरोपी चालक को भीड़ से छुड़ाकर थाने ले गई। सीओ श्वेताभ भास्कर ने बताया कि घटना में घायल हुए लोगों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनका इलाज चल रहा है। चालक व गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है। चालक के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।