बिजनौर के युवक की सऊदी में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Time Report Bijnor : यूपी के बिजनौर जनपद निवासी कामगार की सऊदी अरब में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने सऊदी के शेख पर ही बेटे को पीट-पीटकर मार डालने का आरोप लगाया है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। परिजनों ने डीएम से मिलकर सरकार से शव को शीघ्र इंडिया मंगवाने की मांग की है।

बिजनौर के किरतपुर थाना क्षेत्र के गांव शकरपुरी निवासी सगीर अहमद का 22 वर्षीय पुत्र तालिब 4 महीने पहले सऊदी अरब के रियाद शहर में काम करने गया था। सोमवार को सगीर के घर पर तालिब के घर पर मौत की खबर पहुंची तो कोहराम मच गया। मृतक के पिता ने बताया कि सऊदी से आए फोन पर बताया गया कि उनके बेटे की हत्या कर दी गई। सगीर अहमद ने बताया कि सोमवार को दिल्ली में रहने वाले रिश्तेदार के पास फोन आया। जिसके बाद हमें तालिब की मौत की जानकारी हुई।

सगीर अहमद ने बताया कि उनका बेटा तालिब 4 महीने पहले ही सऊदी गया था। नहटौर के एक ब्रोकर ने उसको वीजा दी थी। वीजा देते हुए बताया था कि वह कंपनी में काम करेगा लेकिन वहां पहुंचने पर उसके साथ धोखा हुआ। एजेंड ने उसको टूरिस्ट वीजा पर भेजा। सऊदी पहुंचने पर तालिब जिस कंपनी में पेंटर का काम करने गया था। कंपनी के अधिकारियों ने उसको काम नही दिया। बल्कि उसको एक फार्म हाउस डाल दिया गया, जहां उसको यातना दी गई।

पिता सगीर का आरोप है कि किसी बात को लेकर सऊदी में शेख ने उनके बेटों को बुरी तरह मारा पीटा। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। पिता का कहना है कि उन्हें तालिब की मौत की जानकारी सऊदी में रह रहे अन्य रिश्तेदारों से मिली। गुरुवार को पिता सगीर अहमद गुरुवार को ग्राम प्रधान के संग बिजनौर डीएम अंकित अग्रवाल से मिला और बेटे के शव को जल्द से जल्द भारत सरकार द्वारा इंडिया स्थित घर मंगवाने की गुहार लगाई।

 

 

 

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!