Time Report देहरादून : बुधवार को डीएम सोनिका द्वारा राजधानी क्षेत्र व जनपद में नगर निगम व नगर पालिकाओं को मानसून काल के दृष्टिगत नाले-नालियों की सफाई के कराने के आदेश जारी किए। साथ ही कार्य में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।
प्रदेश सहित देश भर में मानसून के चलते बारिश का दौर जारी है। ऐसे में नाले नालियों की सफाई न होने की वजह से ड्रेनेज सिस्टम गड़बड़ा सकता है। जिससे सड़कों व गलियों में जलभराव होने की समस्या उत्तपन्न हो सकती है। डीएम ने जारी किए आदेश में नाले-नालियों की सफाई के साथ ही ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने, चौक नाले-नालियों को खुलवाकर सफाई व्यवस्था व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा।
डीएम के आदेश के बाद आज ही अपर मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम बीर सिंह बुदियाल द्वारा लोनिवि ऋषिकेश एवं नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिसके बाद अधिनिस्थों को नालियों की क्षमता, तथा नालियों की सफाई की व्यवस्था देखते हुए सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही जो नाली ढकी है उनके स्लेप हटाकर सफाई कार्य किये जाने के निर्देश दिए। जिसके क्रम में नालियों स्लेप हटाते हुए सफाई कार्य करवाया गया।
इन स्थानों पर चलाया सफाई अभियान
चंद्रमणि शमशानघाट का नाला अहीर मंडी (डोभालवाला) चुक्खुमोहल्ले से कालिका मंदिर, बकरालवाला,आई०एस०बी०टी० से ट्रांसपोर्ट नगर सी ब्लॉक रेस कोर्स नाला (रस कोर्स),वसत विहार से पंडितवाडी, डिफेंस कालोनी आदि स्थानों पर उपकरण एवं पर्यावरण मित्रों के माध्यम से नालों एवं परिसरों की सफाई कार्य गतिमान है।