बिजनौर में दो युवकों को नकली शाहरुख खान बन रील बनाना पड़ा भारी, गिरफ्तार

Time Report Bijnor : यूपी के बिजनौर में दो युवकों को ‘जवान’ फ़िल्म का डुप्लीकेट शाहरुख खान बन कर सड़क पर रील बनाना भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों युवकों को तलाश कर गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवक जुबेर और आफताब है। पुलिस ने दोनों का चालान कर दिया।

शाहरुख खान बिजनौर न्यूज़

बिजनौर के नहटौर निवासी जुबेर व आफताब यूट्यूबर है। दोनों रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करते है। जवान फिल्म की कॉपी करते वह नकली शाहरुख बन गए। दोनों डुप्लीकेट शाहरुख खान सरेराह बाजार में हाथों में टॉय गन लेकर रील बना रहे थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही बिजनौर की नहटौर पुलिस युवकों की तलाश में जुट गई क्योंकि रील युवकों में नहटौर कस्बे में सरेराह बाजार में बनाई थी।

कुछ घंटों के बाद ही पुलिस ने रील बनाने वाले जुबेर पुत्र शाहिद निवासी मोहल्ला शेखान व आफताब पुत्र अब्दुल रब निवासी मोहल्ला नौधा नहटौर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से टॉय गन भी बरामद की। पुलिस ने दर्ज रपट में कहा कि गिरफ्तार दोनों युवकों द्वारा हाथ व मुंह पर पट्टी बांध कर हाथ में टॉय गन लेकर राह चलते लोगों को डराया धमकाया जा रहा था।पुलिस ने बताया कि दोनों युवकों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए चालान किया गया।

शाहरुख खान

गिरफ्तारी पर उठाए सवाल?
सोशल मीडिया पर लोगों ने दोनों की गिरफ्तारी व कार्रवाई पर सवाल उठाए। विक्रम नाम के यूजर ने लिखा-भाई इसमें गिरफ्तारी की क्या जरूरत थी? हाशिम लिखते है, फ़िल्मो में सब कुछ जाँइज है , लैकिन कोइ ख़ुद विडियो बना ने लागे वो सही नहीं है। वहीं पूर्णिमा मौर्या लिखती है- किसी कॉपी करना भी बहुत खतरनाक है। सैयद अकरम अली लिखते है-टाय गन से कोई कैसे किसी को डरा सकता है मानयवर लोग रिल बना रहे और लोगो का मनोरंजन कर रहे हैं ये भी अब गुनाह हो गया।

 

https://x.com/bijnorpolice/status/1809288902479319383?t=W7G44U2dvCKOzzA0mpHFsA&s=19

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!