यूपी में मानसून की दस्तक, अमरोहा में जमकर बरसे बदरा, 25 जून को 66 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Time Report ब्यूरों : यूपी में मानसून ने दस्तक दे दी है। दोपहर में अमरोहा व अलीगढ़ सहित प्रदेश के कई जिलों में जमकर बारिश हुई। पहले तेज हवाएं चली उसके बाद झमाझम बारिश (Rain) से मौसम खुशगवार हो गया। एक महीने से भीषण गर्मी झेल रहे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं IMD ने 25 जून को 66 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग ( Mausam Vibhag) ने सोमवार को 45 जिलों में आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई है। 30-40 किमी की स्पीड से पूर्वा हवा चलेगी। पश्चिमी में बिजली भी गिरने की संभावना है। भदोही में तापमान (Temperature) सबसे कम 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

सोमवार को (Amroha) अमरोहा – नौगावां सादात में तेज आंधी हवा के साथ हुई झमाझम बारिश से लोगों ने गर्मी से बड़ी राहत महसूस की। दोपहर हुई बारिश से लोगों के चेहरे खिल उठे। पहले आसमान में बादल छाए फिर 30 मिनट तक बदरा यहां जमकर बरसे। रात में अंधेरा छा गया। झमाझम बारिश से गलियों में पानी भर गया। बच्चों ने जमकर मस्ती की।

इन जिलों में अलर्ट जारी
IMD ने 25 जून को 66 जिलों में भारी मानसून बारिश का अलर्ट जारी किया है। अमरोहा, बरेली, मुरादाबाद, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर में भारी बारिश की संभावना जताई है।

 

 

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!