अमरोहा में सपा युवजन सभा के जिलाध्यक्ष पर जानलेवा हमला, मोबाइल की दुकान पर पैसों को लेकर हुआ विवाद

Time Report Amroha : यूपी के अमरोहा में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के युवा विंग के जिलाध्यक्ष पर दबंगों ने धारदार हथियार हमला बोल दिया। दोनों पक्षों में मोबाइल की दुकान पर पैसे के लेनदेन को लेकर आपस मे विवाद हुआ था। बात इतनी बढ़ी की दबंगों ने हमला कर घायल कर दिया। घायल को नगर के सीएचसी में भर्ती कराया गया। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई।

मामला अमरोहा जिले के हसनपुर नगर का है। हसनपुर में समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के जिला अध्यक्ष फैसल अल्वी के भाई रहरा संभल बाईपास मार्ग पर अपनी मोबाइल की दुकान चलाते हैं। कुछ दिन पूर्व कुछ युवक दुकान से मोबाइल फोन खरीद कर ले गए थे। रविवार को युवक दुकान पर आ गए और मोबाइल महंगा देने की बात कहने लगे।

गुटों के साथ आए दबंगों ने बोला हमला
बताया जाता है कि इस दौरान अपने भाई की दुकान पर खड़े युवजन सभा के जिला अध्यक्ष युवकों को समझाने लगे। तब तो युवक वहां से चले गए। इसके बाद उनका भाई उन्हें दुकान पर बैठ कर खाना खाने के लिए घर चला गया। आरोप है कि 15 से 20 लड़के आए, जिनके हाथ में लाठी डंडे एवं धारदार हथियार थे। युवकों ने आते ही दुकान स्टाफ और फैसल अल्वी के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान दबंगों ने फैसल के सिर में धारदार हथियार मारकर घायल कर दिया। जिससे वह खून में लतपथ हो गए।

जांच में जुटी पुलिस
फैसल अल्वी का आरोप है कि दबंग उनके हाथ से बारह हजार रुपए, तीन मोबाइल फोन भी ले गए। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घायल को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। कोतवाल सनोज प्रताप सिंह ने बताया कि घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। तहरीर के आधार पर मामले की जांच व अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!