Time Report Amroha : उत्तर प्रदेश के अमरोहा में (Amroha News) कोर्ट में विचाराधीन कृषि भूमि पर साथियों संग कब्जाने करने पहुंचे सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व उनके बेटे सहित पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ मारपीट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा कायम कर लिया है। वहीं पुलिस ने पूर्व जिलाध्यक्ष को हिरासत में लेकर 151 में चालान किया है।
क्या है भूमि विवाद का मामला
मंडी धनौरा नगर के मोहल्ला गांधी नगर निवासी विजयपाल सैनी सपा नेता है व अखिलेश (Akhilesh Yadav) सरकार के दौरान अमरोहा जिले के समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रहे है। सपा नेता व उनकी पत्नी किरण का गजरौला चांदपुर स्टेट हाइवे पर पत्थर कुटी गांव के निकट नगर के ही ललित वर्मा पुत्र रघुवीर शरण वर्मा से 4 बीघा कृषि भूमि के कब्जे को लेकर काफी लंबे समय से विवाद चल रहा है। 2021 से उक्त भूमि पर जिला न्यायाधीश द्वारा यथास्थिति का स्टेट ऑर्डर पारित है। साथ ही इलाहाबाद हाईकोर्ट में भी मामला विचारधीन है।
ये लगाए आरोप
ललित वर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि रविवार को सपा नेता विजयपाल सैनी अपने 5 -7 साथियों के साथ उक्त भूमि पर पिलर गाड़ने पहुंच गए। जब इसकी जानकारी उन्हें लगी तो वह भी अपने दो बेटों के साथ वहां पहुंच गए। पिलर गाड़ने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद बढ़ता देख ललित वर्मा ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को विवाद की सूचना दी।
जबरन कब्जे की शिकायत पर दौड़ी पुलिस
सपा नेता द्वारा अवैध कब्जे की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए धनौरा (Amroha News) थाना प्रभारी मय पुलिस बल के डायल 112 के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर कब्जा करने की कोशिश कर रहे है दूसरे पक्ष के लोग फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर मिले सपा नेता विजयपाल सैनी को हिरासत में लेकर थाने ले आई। दो दिन पहले बरेली में जमीन के कब्जे को लेकर दो गुटों में खुले आम हुई फायरिंग में एसएसपी बरेली ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी सहित 6 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया था। जिसके बाद धनौरा पुलिस ने जबरन कब्जे की सूचना को गंभीरता से लिया और तुरंत मौके पर पहुंच गई। और मामले में कड़ी कार्रवाई की।
इनके खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि मामले में सपा नेता विजयपाल सैनी, उनके बेटे सचिन सैनी, पत्थर कुटी निवासी अशोक लुक्का, सोनू व सुरेंद्र सिंह, कुम्हारपुरा निवासी हुकम सिंह, नितिन व मंडी धनौरा के मोहल्ला शिवपुरी निवासी भूपराम के खिलाफ बलवा, मारपीट व जान से मारने की धमकी सहित आदि धाराओं में मुकदमा कायम कर लिया गया है। विजयपाल सैनी का 151 में शांतिभंग में चालान किया गया है। मुकदमें में नामजद बाकी आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा।