छत्तीसगढ़ में तैनात अमरोहा निवासी CISF जवान लापता, केंद्रीय एथलीटिक्स टीम में है प्रधान आरक्षक, तलाश जारी, गुमशुदगी दर्ज

 

Time Report Amroha : यूपी के अमरोहा जिला निवासी CISF जवान का पिछले 26 दिन से कोई अता नही नही चलने पर CISF ने भोपाल में गुमशुदगी दर्ज कराई है। आदर्श सिंह CISF में केंद्रीय एथलीटिक्स टीम में प्रधान आरक्षक के पद पर तैनात है। मूल तैनाती छत्तीसगढ़ में है। अचानक से जवान के लापता होने पर सीआईएसएफ अफसरों ने तलाश जारी रखते हुए परिजनों को भी सूचना दे दी है।

अमरोहा जिले के थाना बछरायूं निवासी आदर्श सिंह CISF में छत्तीसगढ़ में प्रधान आरक्षक के पद पर तैनात है। वह 27 मई को भोपाल में प्रशिक्षण के लिए आए थे। सीआईएसएफ अफसरों का कहना है कि वह 27 मई को ट्रेनिंग में उपस्थित रहे। तब से उनका कोई पता नही चल सका है। सीआईएसएफ द्वारा उनकी तलाश को खोजबीन की जा रही है लेकिन अभी तक कोई सुराग नही मिल सका।

CISF ने जवान के मिसिंग की भोपाल के गोविंदपुरा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है। साथ ही बछरायूं स्थित उसके परिजनों को सूचना दे दी है। जवान के लापता होने की सूचना पर परिजन भी बैचेन है। मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है।

गोविंदपुरा थाने के टीआई अवधेश सिंह तोमर ने बताया कि गुमशुदा के गृह थाना बछरायूं जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश को भी सूचित किया गया है। स्थानीय पुलिस बल भी सदस्य की तलाश में जुटी हुई है।

 

 

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!