अमरोहा में 24 घंटे में नहाते हुए नौगावां, हसनपुर व धनौरा सहित तीन युवक डूबे, तलाश जारी

Time Report Amroha : यूपी के अमरोहा में भीषण गर्मी से निजात पाने को राम गंगा पोषक नहर में नहाते वक्त 24 घंटे के भीतर अलग अलग क्षेत्रों में तीन लोग डूब गए। परिजन व पुलिस गोताखोरों की मदद से डूबे युवकों की तलाश में जुटी है लेकिन कोई सफलता नही मिल सकी।

गुरुवार को नौगावां सादात के कलामपुर में स्थित राम गंगा पोषक नहर में 22 वर्षीय साहिल पुत्र शमशाद नहाते नहर में उतरा था। नहाते हुए अचानक वह डूबने लगा। साथी ने बचाने की कोशिश की लेकिन कामयाबी नही मिली। परिजन गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश में जुटे है। नौगांवा क्षेत्र में पांच दिन पहले भी युवक नहाते हुए डूब गया था। चार दिन बाद उसका शव पानी मे उतराता मिला था।

वहीं गुरुवार को दोपहर मंडी धनौरा के लोहड्डा गांव निवासी ललित 26 वर्ष पुत्र संतरपाल सिंह गांव के पास से होकर गुजर रही राम गंगा पोषक नहर में नहाने के लिए उतर गया। नहाते हुए वह डूबने लगा तो बाहर खड़े लोगों ने शोर मचाया। कुछ ग्रामीण बचाव के लिए नहर में उतरे भी लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। काफी प्रयासों के बाद भी सफलता नही मिली। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि डूबे युवक की तलाश गोताखोरों की मदद से कराई जा रही है। नहर का जलस्तर कम किए जाने को भी जल विभाग को लिखा गया है।

दूसरी ओर गुरुवार की शाम को हसनपुर (अमरोहा) के मंगरौली गांव निवासी दीपक पुत्र हरपाल अपने ताऊ के अंतिम संस्कार में कोतवाली क्षेत्र के दयावली घाट पर गया था। अंतिम संस्कार के दौरान वह गंगा में नहाने लगा। नहाते वक्त वह डूब गया। तब से ही गोताखोर उसकी तलाश में लगे है। लेकिन 24 घंटे बीतने के बाद भी उसका कोई पता नही लग सका था।

पुलिस प्रशासन को उठाने होंगे सख्त कदम
हर साल गर्मी के मौसम में नहर में नहाते हुए दर्जनों लोग मौत के मुंह में समा जाते है लेकिन आज तक न तो ग्रामीण और न ही पुलिस प्रशासन न कोई सबक लिया। नौगावां पुलिस ने नहर किनारे चेतावनी का इस वर्ष बोर्ड जरूर लगाया लेकिन जागरूकता व सख्ती के अभाव में लोग नहर में नहाने से दूरी नही बना रहे है। जिम्मेदार लोगों का कहना है पुलिस प्रशासन को नहर में नहाते वक्त लोगो पर पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। साथ ही प्रधानों के माध्यम से चेतावनी और हिदायत की सूचना गांव गांव पहुंचाई जाए।

तीन दिन पहले पुलिस ने काटा चालान
तीन दिन पहले चुचैला कलां (अमरोहा) राम गंगा पोषक नहर में नहाते हुए 20-25 लोगों को रामपुर तगा चौकी पुलिस ने पकड़ लिया था। खास बात यह है कि पकड़े गए युवकों में दूसरे क्षेत्रों के युवक भी शामिल थे। इनमें चांदपुर इलाके के कुछ युवक कार से आए थे। पुलिस ने कार का चालान काटते हुए हिदायत देकर छोड़ा था।

 

 

 

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!