Amroha News : विधायक से मिलकर बाशिंदों ने तालाब के निर्माण पर रोक की उठाई मांग, धनौरा में थाना रोड पर बन रहा तालाब

Time Report Amroha : बुधवार को मंडी धनौरा (Amroha News) के मोहल्ला महादेव के बाशिंदे क्षेत्रीय विधायक राजीव तरारा से मिले और नगर पालिका द्वारा बनाए जा रहे नए तालाब के निर्माण पर रोक लगाए जाने की मांग की। लोगों का कहना था कि आबादी के बीच तालाब के निर्माण से अप्रिय घटना का अंदेशा बना रहेगा। साथ ही मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ जाएगा। जिससे बीमारियां फैलेंगी। बच्चों के खेल का मैदान भी खत्म हो जाएगा।

नगर के मोहल्ला महादेव में थाना रोड स्थित राष्ट्रीय इंटर कालेज के निकट मंडी धनौरा नगर पालिका द्वारा नए तालाब का निर्माण कराया जा रहा है। यहां के आसपास के रहने वाले लोगों का आरोप है कि जिस भूमि पर तालाब का निर्माण किया जा रहा है वह भूमि कई दशकों से खेल का मैदान बना थी। जिसको अब तक नगर व मोहल्ले के बच्चे खेल के लिए प्रयोग करते थे। इसके आसपास घनी आबादी के साथ ही तीन स्कूल-कालेज भी है। यहां तालाब का निर्माण किया जाना उचित नही है।

विधायक को सौंपे पत्र में लोगों ने कहा कि उक्त भूमि पर तालाब बनने से हमेशा अप्रिय घटना का अंदेशा बना रहेगा। मोहल्ले में गंदे पानी का नाला था वह भी बंद हो गया है। बरसात में मोहल्ले में पानी भरने की पूर्ण आशंका है। तालाब की बाउंड्री होने के चलते बरसात में मोहल्ले का पानी भी वहीं जमा होगा। जिस कारण मोहल्ले में डेंगू, चिकनगुनिया जैसी बीमारी फैलने का अंदेशा भी बना रहेगा।

बाशिंदों का कहना है कि रामलीला के दिनों में गांव से आने वाले श्र‌द्धालुओं के ट्रैक्टर ट्राली बाइक आदि खड़ी करने की व्यवस्था भी खत्म हो जाएगी। जिससे थाना रोड पर जाम की स्थिति बन सकती है। विधायक राजीव तरारा को सौंपे पत्र में बाशिंदों ने विधायक से तालाब के निर्माण पर रोक लगाने और बच्चों के उक्त मैदान सुरक्षित रखने की मांग की है।

Amroha News : इन्होंने सौंपा विधायक को पत्र
विधायक से मिलने वालों में सत्येंद्र चौधरी, धर्मपाल सिंह, धीरज कुमार, गौरव कुमार, शोभित त्यागी, रीता देवी, निधि शर्मा, रितु, प्रेमचंद त्यागी, नीरज यादव, नेहा शर्मा, जसवीर सिंह, अनु शर्मा, नेहा शर्मा, नरेश कुमार व हेमलता सहित आदि मौजूद रहे।

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!