चुचैला में दो महीने से गर्मी में पेयजल को तरसे ग्रामीण, शिकायत के बाद भी कोई असर नही, ग्रामीणों का प्रदर्शन

Time Report Amroha : अमरोहा के चुचैला कलां में ग्रामीणों ने टंकी सप्लाई का पाइप फटा होने की वजह से दो महीने से पेयजल नही मिलने पर नारेबाजी कर जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधान से लेकर ब्लॉक अफसरों तक से कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन कोई भी समस्या का हल करने को तैयार नही है। भीषण गर्मी में ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल के लिए तरसना पड़ रहा है।

मामला चुचैला कलां कस्बे के ताजपुर कल्लू रोड स्थित इलाके का है। ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले करीब दो महीने से पेयजल सप्लाई की टंकी का पाइप फटने से पेयजल सप्लाई बाधित है। पेयजल सप्लाई ठप होने से ग्रामीण शुद्ध पेयजल को तरस रहे है। जिससे त्राहिमाम् मचा पड़ा हुआ है। यहां बाशिंदों का आरोप है कि वह  पेयजल पाइप को ठीक कराने को लेकर ग्राम पंचायत पेयजल ऑपरेटर व प्रधान के पास चक्कर लगाकर थक चुके है। ब्लॉक अफसरों से भी शिकायत की गई लेकिन कोई असर नही हुआ। किसी भी जिम्मेदार के कान पर जूं नही रेंग रही है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने डीएम से पेयजल आपूर्ति सुचारू किए जाने की मांग की है।

प्रदर्शन करने वालों में असलम अली, अहसान सैफी, आहिल, दिलशाद सैफी, आदिल, महफूज अली, ताहिर सैफी, अलाउद्दीन, अजीम अहमद, सलमान खान, इरशाद, सत्तार आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

 

 

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!