यूपी के अमरोहा में मुस्लिम की जगह पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा हिंदू युवक का शव, हंगामा, जांच में अमन की ही निकली बॉडी

जांच में अमन की ही निकली बॉडी
अमरोहा बॉडी बदले जाने की सूचना पर एसडीएम सहित अफसर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और परिजनों को संतुष्ट करते हुए पीएम के दौरान की गई वीडियो ग्राफी दिखाई। इसके बाद संतुष्ट हुए परिजन शव को लेकर घर आ गए और देररात को तदफीन कर दिया।जांच में अमन की ही निकली बॉडी

Time Report Amroha : यूपी के अमरोहा में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पोस्टमार्टम हाउस से मुस्लिम की जगह हिन्दू युवक का शव दे दिया गया। परिजनों ने दफीने की प्रकिया के दौरान जब शव देखा तो भौचक्के रह गए। परिजनों ने बॉडी बदलने जाने पर जमकर हंगामा काटा। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पोस्टमार्टम हाउस से जानकारी की तो पता चला वास्तव में ही बॉडी बदली गई है।

गौरतलब है कि दो दिन पहले घर से गायब हुए चुचैला कलां के मोहल्ला खदाना निवासी 19वर्षीय अमन का शव रविवार को राम गंगा पोषक नहर में मिला था। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम हाउस को भेजा था। रात को 9 बजे के करीब जब शव घर पहुंचा तो मुस्लिम रीति रिवाज के मुताबिक शव को ग़ुस्ल ( नहलाने के लिए) करने की प्रकिया शुरू की गई। इस दौरान शव को देख कर लोग भौचक्के रह गए।

परिजनों ने बारीकी से देखा तो बॉडी बदलने की अफवाह गांव में आग की तरह फैल गई। परिजनों ने बॉडी बदले जाने पर जमकर हंगामा काटा। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस पर स्वास्थ्य अधिकारियों से बात की तो उन्होंने बॉडी बदले जाने की पुष्टि की। इसके बाद बॉडी को एम्बुलेंस से पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया। देररात तक परिजन अमन की बॉडी आने का इंतजार कर रहे थे।

अमरोहा में बॉडी बदलने का आरोप गलत
उधर मोर्चरी हाउस इंचार्ज पंकज कुमार का कहना है कि रविवार को 5 पोस्टमार्टम हाउस किए गए है। दो डॉक्टरों के पैनल ने वीडियो ग्राफी में पोस्टमार्टम किया था। बॉडी बदलने का सवाल ही नही पैदा होता।

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!