Time Report Amroha : राम गंगा पोषक नहर में डूबे अमन के परिजन शनिवार को गजरौला चांदपुर रोड जाम कर सड़क पर बैठ गए। (Amroha News ) जाम की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। हालांकि 10 मिनट के भीतर ही पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवा दिया। परिजनों का आरोप है कि अमन नहर में डूबा नही उसके साथियों ने हत्या कर शव फेंका है। दूसरी ओर एसडीआरएफ की टीम दिनभर बोट के जरिए युवक की तलाश में जुटी रही।
बता दें कि चुचैला कलां के मोहल्ला खदाना निवासी दिलशाद उर्फ दिल्लू मंसूरी का 18 वर्षीय पुत्र अमन गुरुवार को ईद मनाने दिल्ली से घर आया था। परिजनों का कहना है कि शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे मोहल्ले के ही तीन युवक उसको ट्यूवेल पर नहाने की बात कहकर साथ ले गए। दोपहर बाद तक अमन घर नही लौटा जबकि तीनों दोस्त अपने घर लौट आए। परिजनों ने अमन की तलाश शुरू की। मोबाइल बंद आने पर उनकी बैचेनी ओर बढ़ गई।
जब दोपहर बाद तीनों युवकों को बुलाकर सख्ती से पूछताछ की तो अलग अलग बयानों ने उनको शक के घेरे में ला दिया। युवकों ने बताया कि वें ट्यूवेल चलती नही मिलने पर राम गंगा पोषक नहर में नहाने पहुंच गए। नहाते वक्त अमन डूब गया। उसको बचाने का भरसक प्रयास किया लेकिन कामयाबी नही मिली। डर की वजह से उन्होंने किसी को नही बताया। इसके बाद परिजनों ने प्राइवेट गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू की लेकिन देररात तक सफलता नही मिली।
Amroha News : परिजनों ने क्यों लगाया जाम
शनिवार को कस्बे में परिजनों ने जामा मस्जिद के सामने गजरौला चांदपुर रोड जाम कर दिया। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग करते हुए हंगामा भी काटा। जाम की सूचना पर दौड़ी पुलिस ने 10 मिनट के भीतर ही परिजनों को समझाकर जाम खुलवा दिया। परिजनों को हरसंभव मदद और उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
प्रधान के ससुर से भिड़ी महिलाएं
ग्राम प्रधान के ससुर द्वारा जाम लगा रही महिलाओं को रोकना महंगा पड़ गया। जाम लगा रही महिलाएं उससे भिड़ गई। दोनों में जमकर नोकझोंक हुई। ग्रामीणों ने समझा बुझाकर बामुश्किल उनको शांत कराया।
Amroha News : आरोपी युवकों से पूछताछ कर रही पुलिस
युवक के डूबने की सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम को ही तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया था। पूछताछ के लिए पुलिस उनको थाने ले गई। शनिवार को पुलिस ने युवक की तलाश को एसडीआरएफ की टीम बुलाई। टीम ने बोट के जरिए युवक की तलाश शुरू की। पूरे दिन टीम पानी में युवक को तलाशती रही लेकिन सफलता नही मिली। टीम का कहना है कि 48 घंटे बाद ही डूबा हुआ शव पानी से ऊपर उठता है। रविवार को शव के ऊपर उठने की संभावना है।
Amroha News : मोबाइल और कपड़े कहां है ?
परिजनों का कहना है अगर अमन के साथियों की बात पर यकीन करें तो अमन के कपड़े और मोबाइल कहां है। तीनों के अलग अलग बयान कहानी को उलझा रहे है। युवकों का कहना है कि डर की वजह से उन्होंने कपड़े नहर में फेंक दिए। बाद में मोबाइल का सिम तोड़कर भी नहर में फेंक दिया था। परिजन उनकी कहानी पर विश्वास करने को तैयार नही है।
क्या बोली पुलिस
थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार का कहना है कि युवक की तलाश की जा रही है। पुलिस पीड़ित परिवार के साथ है। एसडीआरएफ की टीम को भी तलाशी में लगाया गया है। रविवार को भी टीम तलाशी अभियान चलाएगी। आरोपियों से पूछताछ की गई है। उसके आधार पर ही युवक की तलाश की जा रही है। परिजनों को धैर्य बनाए रखने की जरूरत है। अगर आरोपी दोषी पाए गए तो उनको बख्शा नही जाएगा।
अमन की बहन बोली भाई डूबा नही, हत्या कर शव फेंका
अमन की बहन ने आरोप लगाया है कि उसका भाई नहर में नहाते हुए डूबा नही बल्कि नहाने के बहाने घर से साथ लाए तीनों युवकों ने उसकी हत्या कर शव नहर में फेंक दिया। वह अपने भाई को इंसाफ दिला कर रहेगी। जब तक उसको इंसाफ़ नही मिलेगा वह शांत नही बैठेगी।