Time Report Amroha : अमरोहा मे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जम्मू कश्मीर में माता के भक्तों पर आतंकी हमले के विरोध में जोया में आतंकवाद का पुतला फूंककर कड़ा विरोध जताया। साथ ही नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने देश मे आतंकवाद के खात्मे की मांग करते हुए राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।
बता दें कि बीती 9 जून को जम्मू कश्मीर में श्रद्धालुओं की बस पर आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। 20 से ज्यादा घायल हो गए थे। इसी को लेकर बुधवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आतकंवाद को पुतला फूंक कर कड़ा विरोध जताया। बुधवार को बजरंग दल के जिला संयोजक हेमंत सारस्वत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जोया में हाइवे पर आतंकवाद का पुतला फूंका और कड़ा विरोध जताया। साथ ही पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ भी नारेबाजी की।
आतकंवाद के खात्मे को उचित कदम उठाए सरकार
बजरंग दल के जिला संयोजक हेमंत सारस्वत ने कहा कि जम्मू कश्मीर पाकिस्तान पोषित आतंकवाद की हरकतों को झेल रहा है। कश्मीर में हिंदुओं को चिन्हित करके उनकी हत्याओं की घटनाएं बढ़ी है। जिसके पीछे पाकिस्तान का स्पष्ट रूप से हाथ है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आतंकी हमले में मारे गए सभी श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि देते हुए केंद्र सरकार से आतंकवाद के खात्मे को उचित कदम उठाने की मांग की।
ईंट का जवाब पत्थर से देंगे
बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि बजरंग दल 11 अगस्त से बाबा अमरनाथ की यात्रा शुरू करेगा। अगर पाकिस्तान ने अगर किसी तरह की कोई हरकत की तो ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा। बजरंग दल के जिला संयोजक के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया है। इस मौके पर अशोक कुमार, रकम सिंह, विपिन शर्मा, कुशल चौधरी, अखिलेश भाटी आदि रहे।