UP Road Accident : हरदोई में ट्रक के नीचे दबा परिवार 8 लोगों की मौत, सिर्फ एक बच्ची बची

Time Report Hardoi : उत्तर प्रदेश के हरदोई में बालू से भरा ट्रक झोपड़ी पर पलटने से घर के बाहर सो रहे एक ही परिवार के 8 लोगों की मौके पर मौत हो गई। 8 लोगों के परिवार में सिर्फ एक बच्ची बची है। जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना से इलाके में कोहराम मच गया। मरने वालों में पति-पत्नी, चार बच्चे, दामाद और नातिन शामिल हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हादसा शहर से 50 किलोमीटर दूर कानपुर हाईवे पर बुधवार की रात करीब 1.30 बजे मल्लावां चुंगी के पास हुआ।

इनकी गई जान
हादसे में मरने वालों की पहचान अवधेश (45), उनकी पत्नी सुधा (42), 3 बच्चे – सुनैना (11), लल्ला (5), बुद्ध (4), और दामाद करन (25), उनकी पत्नी हीरो (22) और बेटी कोमल (5) के रूप में हुई।

JCB से ट्रक को हटवाया गया
जिले के मल्लावां कस्बे में कानपुर-हरदोई मार्ग पर लोग सड़क किनारे झोपड़ी बनाकर रहते हैं। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि- रात में हम लोग सो रहे थे, तभी अचानक चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। हम लोग दौड़कर अवधेश के घर पहुंचे। देखा तो पूरा परिवार ट्रक के नीचे दबा था। एक बच्ची घायल पड़ी थी। हम लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने JCB बुलवाई। इसके बाद ट्रक को सीधा किया गया। बालू को हटवाया गया।

बच्ची अस्पताल में भर्ती, पैर में आई चोट

घायल बच्ची बिट्टू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि हादसे में बच्ची के पैर में चोट आई है। वह सदमे में है उससे बात करने की कोशिश की, लेकिन वह कुछ बोल नहीं पा रही।

ग्रामीणों ने बताया कि परिवार ने 2 छोटी-छोटी झोपड़ी बना रखी थी। हादसे के वक्त कुछ लोग घर के बाहर, तो कुछ झोपड़ी के अंदर सो रहे थे। मासूम बच्ची अपनी नानी के साथ दूसरी झोपड़ी में सो रही थी। रात में गर्मी बहुत थी, तो नानी घर के बाहर आकर सो गई। इस वजह से बच्ची की जान बच गई।

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!