Time Report Amroha : बिजनौर जनपद की एक युवती प्रेमी को पाने के लिए अमरोहा जिले के नौगावां सादात थाने आ पहुंची और प्रेमी संग निकाह कराए जाने की जिद पर अड़ गई। पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुला लिया। पंचों के लाख समझाने के बाद भी युवती निकाह की जिद पर अड़ी रही। इसके बाद पंचायत ने थाने के बाहर ही युवती का प्रेमी संग निकाह करा दिया। मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
बिजनौर जिले की रहने वाली युवती का अमरोहा के नौगावां सादात के एक गांव निवासी युवक से काफी समय से प्रेम प्रंसग चल रहा था। इस बीच युवती के परिजनों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने युवती के घर से बाहर निकलने और मोबाइल फोन के इस्तेमाल करने पर पाबंदी लगा दी। परिजनों के इस कदम से नाराज युवती ने प्रेमी को अपने घर पर बुला लिया और मौका देखते ही उसके साथ फरार हो गई। परिजनों ने युवक के खिलाफ युवती को बहला फुसलाकर ले जाने की तहरीर थाना पुलिस को दी तो युवती प्रेमी संग शिवाला कलां थाने पहुंच गई।
पुलिस ने दोनों के परिजनों को इसकी सूचना दी। प्रेमी नौगावां सादात थाने का निवासी होने के चलते दोनों को नौगावां सादात थाने लाया गया। जहां पर परिजनों ने युवती को लाख समझाने की कोशिश की लेकिन युवती प्रेमी के साथ ही जाने की जिद पर अड़ी रही। दोनों बालिग थे इसके चलते पुलिस ने परिजनों से निकाह कराने की बात कही। इसके बाद एक बार फिर प्रयास के लिए पंचायत बैठी लेकिन युवती की जिद के आगे बात नही बन सकी। पंचायत ने थाने के बाहर दोनों का मौलाना को बुलाकर निकाह करा दिया। इसके बाद प्रेमी युगल खुशी खुशी अपने घर चले गए।