Time Report Amroha : शनिवार को अमरोहा जिले के मंडी धनौरा ब्लॉक परिसर में ( भाकियू ) भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं द्वारा मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बिजली की चरमराई व्यवस्था पर रोष व्यक्त किया गया साथ ही प्रथमा बैंकों के कर्मचारियों द्वारा मनमानी सहित किसानों की विभिन्न समस्याओं का शीघ्र निस्तारण नही होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
ग्रामीण क्षेत्र में चरमराई बिजली, हो सुधार
बैठक में बोलते हुए मंडल उपाध्यक्ष चौधरी शौवीर सिंह ने ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की चरमराई व्यवस्था पर रोष व्यक्त किया। वक्ताओं का कहना था कि इस समय बिजली व्यवस्था चरमराने से किसानों की फसल सूखने के कगार पर है। शीघ्र ही बिजली व्यवस्था में सुधार किया जाए, रोस्टर के हिसाब से किसानों को निर्बाध बिजली मिले। वेव शुगर मिल द्वारा गन्ने का बकाया भुगतान शीघ्र कराया जाए।
बैंक कर्मियों पर अवैध वसूली का आरोप
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि क्षेत्र के प्रथमा बैंकों के कर्मचारियों द्वारा भ्रष्टाचार चर्म पर है। बिना पैसे के किसानों का कोई काम नही कर रहे है। किसान क्रेडिट कार्ड के नाम पर जमकर वसूली की जा रही है। बिना सुविधा शुल्क दिए किसानों के समय पर क्रेडिट कार्ड नही बनवाए जा रहे है। जिससे किसानों को तमाम दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है।
आवारा पशुओं से दिलाए निजात
भाकियू की मासिक बैठक में किसानों ने क्षेत्र में आवारा पशुओं से निजात दिलाने की मांग जोरशोर से उठाई। किसानों का कहना था कि तहसील क्षेत्र में कई गौशालाओं के संचालन के बाद भी इलाके के किसानों को आवारा पशुओं से निजात नही मिल रही है। इलाके में घूम रहे आवारा पशु किसानों की फसल को चौपट कर रहे है।
चौखट गांव में सड़क के निर्माण की मांग
बैठक में किसानों ने क्षेत्र के गांव चौखट से गन्ना मिल तक सड़क चौड़ीकरण की मांग उठाई। किसानों का कहना था कि गन्ने के सीजन में सड़क कम चौड़ी होने की वजह से जाम की स्थिति से बन जाती है। जिससे क्षेत्र के दर्जनों गांवों सहित हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। वक्ताओं ने उक्त मांगे शीघ्र पूरी नही होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
बैठक में ये रहे मौजूद
इस अवसर सौवीर सिंह, राहुल यादव, जयपाल सिंह, बोबी चाहल,सरदार जसवंत सिंह, देशराज सिंह, सुभाष चीमा, अरुण गिल, शिवचरण, भयंकर सिंह, प्रधान चेतन सिंह, लवेंद भाटी सहित आदि मौजूद रहे।