Time Report Amroha : अमरोहा की मंडी धनौरा पुलिस ने गुरुवार को इलाके में किसानों की खेतों से चोरी की गई मोटर चोरियों का खुलासा करते हुए 5 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम को इनके पास से चोरी की गई मोटर व बिजली के उपकरण सहित तमंचा, चाकू व चोरी में प्रयुक्त की गई पिकअप गाड़ी बरामद की है।
इंस्पेक्टर क्राइम दिनेश शर्मा ने बताया कि बीती देर रात को वह पुलिस टीम के साथ चुचैला कलां स्थित राम गंगा नहर के पुल पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान चांदपुर दिशा से एक पिकअप गाड़ी आती दिखाई दी। पुलिस द्वारा रोकने का इशारा करने पर वाहन चालक ने गाड़ी को तेजी से दौड़ा दिया। शक होने पर पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन चालक सहित पांच आरोपियों को पकड़ लिया।
ये सामान हुआ बरामद
पुलिस पकड़े गए आरोपियों को गाड़ी सहित थाने ले आई। तलाशी लेने पर उनकी पिकअप गाड़ी से 3 पानी की मोटर, एक फुटबाल, एक इंजन पंपिग सैट, एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, दो चाकू, मोटर खोलने के औजार बरामद हुए है।
बिजनौर व अमरोहा के निवासी है शातिर
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम एहसान पुत्र मुंशी निवासी गांव कोराला थाना नौगांव सादात जनपद अमरोहा, जावेद पुत्र बुंदू निवासी करीमपुर थाना नहटौर जनपद बिजनौर, मोहम्मद इश्तियाक पुत्र रियासत निवासी करीमपुर थाना नहटौर बिजनौर, तहसीन अहमद पुत्र हनीफ निवासी मिलक अख्तियारपुर थाना मंडी धनौरा जनपद अमरोहा व नजाकत पुत्र रहमान निवासी मिलक अख्तियारपुर थाना मंडी धनौरा जनपद अमरोहा बताया।
शहद निकालने के बहाने देते थे घटना को अंजाम
इंस्पेक्टर क्राइम दिनेश शर्मा ने बताया कि
पकड़े आरोपियों ने कबूला है कि वें पहले जनपद अमरोहा व बिजनौर के गांव के जंगलों में शहद निकालने के नाम पर जाकर रेकी करते थे और मौका मिलने पर अपने गिरोह के सदस्यों के साथ मोटर पंपिंग सेट व इंजन आदि किसानों के बिजली के उपकरण चुराकर अपनी पिकअप गाड़ी में भरकर ले जाते थे और इसके बाद कबाड़ी को बेच देते थे।
शाहपुर व पारा खालसा से भी चोरी की थी मोटर
पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि दो महीने पहले गांव शाहपुर रझेड़ा के जंगल से भी उन्होंने 6 मोटर चोरी की थी। छह माह पहले उन्होंने गांव पारा खालसा के जंगल से तीन मोटर व गांव देहरा चक के जंगल से तीन मोटर चोरी की थी। सभी इकट्ठा चोरी के सामान को कबाड़ी को बेचने जा रहे थे।
आसपास के जिलों में भी दर्ज है मुकदमें
इंस्पेक्टर क्राइम दिनेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी पांचों आरोपियों को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। साथ ही उन्होंने बताया कि पांचो आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी है। आरोपियों के खिलाफ आसपास के जिलों में भी चोरी की घटनाओं को लेकर कई मुकदमे दर्ज हैं।