Time Report Amroha : अमरोहा लोकसभा सीट पर मतगणना के नतीजों के बाद भाजपा के कंवर सिंह तंवर ने गठबंधन प्रत्याशी दानिश अली को करीब 28 हजार वोटों से हराकर जीत दर्ज की। कंवर सिंह तंवर दूसरी बार अमरोहा सांसद बने है। उन्होंने वर्तमान सांसद दानिश अली को हराकर जीत हासिल की है। वहीं बसपा प्रत्याशी मुजाहिद अली परंपरागत वोटों तक ही सीमित रहे।
सुबह 8 बजे शुरू हुई मतगणना के बाद गठबंधन प्रत्याशी दानिश अली ने जो बढ़त बनाई थी दोपहर बाद तक वह कम नही हुई। जैसे ही 17 राउंड की गिनती शुरू हुई गठबंधन प्रत्याशी और भाजपा प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर बराबरी पर आ गए। इसके बाद कंवर सिंह तंवर ने बढ़त बना ली। अंतिम राउंड तक भाजपा प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर की बढ़त कम नही हुई। कंवर सिंह तंवर ने 28,670 वोटों से दानिश अली को हराकर जीत दर्ज कर ली। देरशाम को डीएम ने कंवर सिंह तंवर को जीत का प्रमाण पत्र दे दिया।
कौन है कंवर सिंह तंवर
कंवर सिंह तंवर अमरोहा की जनता के लिए कोई नए नही है। उनकी पहचान समाजसेवी के तौर पर होती है। वह भाजपा के जिले में अरबपति नेता है। 2014 में पहली बार वह मोदी लहर में चुनाव जीतकर अमरोहा सांसद बने थे लेकिन 2019 के चुनाव में उनको दानिश अली ने हरा दिया था। अबकी बार उन्होंने दानिश अली को पराजित कर बदला ले लिया।
किसको कितने मिले वोट
भाजपा के कंवर सिंह तंवर को मिले मत-476506, गठबंधन प्रत्याशी दानिश अली को मिले मत-447,836, बसपा प्रत्याशी मुजाहिद अली को मिले मत-164099,