Amroha News : उझारी के युवक की दिल्ली में हत्या, दोस्त ही निकला हत्यारा

Time Report Amroha : अमरोहा के कस्बा उझारी निवासी युवक की दिल्ली में चाकूओं से गोद कर बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात को  किसी और न नही दोस्तों ने ही अंजाम दिया। युवक की हत्या की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव को सुपुर्द -ए-खाक कर दिया।

अमरोहा के थाना सैदनगली के कस्बा उझारी के मोहल्ला सादात निवासी आस्करी हुसैन का 25 वर्षीय पुत्र जोहर अब्बास दिल्ली के शास्त्री नगर इलाके में रहता था। दो दिन पहले ही वह घर से दिल्ली गया था। गुरुवार की रात को करीब पौने 12 बजे उसका खून से लतपथ शव दिल्ली के शास्त्री नगर इलाके में ही ओवर ब्रिज के नीचे पड़ा हुआ मिला। पुलिस ने उसको उठाकर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

इसके बाद पुलिस ने युवक की शिनाख्त के बाद परिजनों को वारदात की जानकारी दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि उसके दो दोस्त जोहर अब्बास को अपने साथ रूम से लेकर गए थे। उन्होंने ही चाकू से गोद कर शव ओवर ब्रिज के नीचे फेंका। पुलिस परिजनों की तहरीर पर मुकदमा कायम कर जांच पड़ताल में जुटी है। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचने पर परिजनों ने शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। मृतक दो भाइयों में दूसरे नम्बर का था।

 

 

 

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!