वेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी में ओरिन्टेशन प्रोग्राम “दीक्षारम्भ-2024’’ का हुआ आयोजन

Time Report Amroha (इकरामुद्दीन मलिक) : श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय में सत्र-2024 में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओ के लिए ओरिन्टेशन प्रोग्राम “दीक्षारम्भ-2024’’ का शानदार आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान प्रबन्धन एवं प्रशासन ने नवागन्तुक छात्र-छात्राओ का स्वागत करते हुए उन्हे अपने अन्तर्राष्ट्रीय डिमांड के अनुरूप तैयार करने की शपथ दिलाते हुए देश सेवा में जुड़ने का आह्वान किया।

इस अवसर पर पुराने छात्र-छात्राओ ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर समारोह को यादगार बना दिया। समूह चेयरमैन सुधीर गिरि ने सभी नवप्रवेशित छात्र-छात्राओ को नये सुनहरे भविष्य की शुभकामनाऐं देते हुए उनसे अपना शत् – प्रतिशत देते हुए देश सेवा में जुड़ने का आवहृान किया।वेंक्टेश्वरा संस्थान के टैगौर भवन में आयोजित“दीक्षारम्भ-2024’’कार्यक्रम का शुभारम्भ चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, अभिनेता ईमरान जाहिद, प्रधान सलाहकार वीपीएस अरोरा, कुल सचिव पीयूष कुमार पाण्डे सीईओ अजय श्रीवास्तव, कुलपति कृष्ण कान्त दवे, आदि ने सरस्वती मां की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।

अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन सुधीर गिरि ने कहा कि नयी शिक्षा नीति बहुत ही शानदार है। जिसमें सभी क्षेत्रो के युवाओ के लिए ढेरो रोजगार की सम्भावनाऐं निहित है, लेकिन युवाओ को अपने आपको रोज अपग्रेड करना होगा। श्री वेंक्टेश्वरा समूह पिछले एक दशक में विभिन्न क्षेत्रों में हजारो स्किल्ड प्रोफेशनल्स तैयार कर चुका है। ये बड़े गौरव की बात है कि संस्थान के अलग अलग विषयों के प्रोफेशनल्स युवा आज देश एवं दुनिया के विभिन्न संस्थानो में काम कर रहे है, लकिन बदलते परिवेश में हमें युवाओ की नयी शिक्षा नीति के अनुरूप राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय जरूरतों के हिसाब से प्रशिक्षित करना होगा ताकि ये युवा राष्ट्रीय /अन्तर्राष्ट्रीय मंचो पर अपनी प्रभावी उपस्थित दर्ज कर सके।

प्रतिकुलाधिपति राजीव त्यागी ने कहा कि पिछले एक दशक में भारतीय युवाओ ने शानदार तरीके से काम करके भारत का गौरव बढाने का काम किया है। हम अपने यहां सभी नव प्रवेशित छात्र-छात्राओ को एक सफल एवं सुरक्षित कैरियर देने के लिए izfrc) है।“दीक्षारम्भ-2024’’ कार्यक्रम को सीईओ अजय श्रीवास्तव,कुलपति कृष्ण कान्त दवे, कुलसचिव पीयूष पाण्डेय ने सम्बोधित किया।इस अवसर पर निदेशक अकादमिक राजेश सिंह, दिव्या गिरधर, दिनेश गौतम, वीएस झा, अनिल जायसवाल, आशिया वाहिद, नीतू पंवार, पवनजीत कौर, सुनील कुमार भगवानियाँ, मेरठ परिसर से प्रताप सिंह एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!